‘चाचा तो सपा के सदस्य ही नहीं, न करें पार्टी की चिंता’, अखिलेश यादव बोले- हम हर स्तर पर आजम खान के साथ

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गुरुवार को झांसी में अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) को लेकर बड़ा बयान दिया है। सपा चीफ अपने चाचा को समाजवादी पार्टी का सदस्य नहीं मानते हैं। वहीं, सीतापुर जेल में बंद आजम खान को लेकर अखिलेश ने कहा कि हम हर स्तर पर उनके साथ हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि चाचा तो समाजवादी पार्टी के सदस्य ही नहीं हैं। उन्हें समाजवादी पार्टी की चिंता करने कर जरूरत नहीं है। चाचा अपनी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को मजबूत करें। अखिलेश ने कहा कि उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और उन्हें अपने दल को मजबूत करना चाहिए। वह बेकार में समाजवादी पार्टी पर ध्यान दे रहे हैं।

Also Read: BJP सांसद बृज भूषण की राज ठाकरे को चुनौती, बोले- अयोध्या में घुसने नहीं दूंगा, अगर हाथ जोड़कर उत्तर भारतीयों से नहीं मांगी माफी

सपा चीफ यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि जो भाजपा से मिल गया है वह समाजवादी पार्टी में नहीं रह सकता है। सपा अध्यक्ष ने यह भी पूछा कि भाजपा उनके चाचा को शामिल करने में देर क्यों कर रही है। अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पाटी तो उनका दल है। वह उस दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष है।

Also Read: मुनव्वर राणा ने CM योगी की फोटो ट्वीट कर तारीफ में लिखा शेर, यूजर बोले- मक्खनबाजी कर रहा अब

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में इटावा के जसवंतनगर से मैदान में उतरने के लिए समाजवादी पार्टी ने उन्हें केवल सिंबल दिया और जब कोई सिंबल देता है तो सदस्य बनाना पड़ता है। अब सिंबल देने का मतलब यह तो नहीं कि कोई उस दल को अपनी पार्टी ही बताने लगे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )