फर्रुखाबाद: ‘मेरा सिपाही पति मुझमे नहीं बल्कि पुरुषों में रखता इंट्रेस्ट’, पत्नी ने महिला आयोग से की कॉन्स्टेबल की शिकायत

वैसे तो पुलिस विभाग में अक्सर ही कुछ ना कुछ परेशानी सामने आती रहती है. पर कई दिक्कतों का हल तो पुलिस विभाग के अफसरों के पास तक नहीं होता. मामला फर्रुखाबाद का है, जहां एक महिला ने अपने सिपाही पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दरअसल, महिला का कहना है कि, पति के पुरुषों से संबंध हैं, इसलिए उससे लगाव नहीं रखता है. ससुरालीजन भी उत्पीड़न कर दहेज में कार की मांग कर रहे हैं. ऐसे में अब महिला ने कार्रवाई की मांग उठाई है.

महिला ने की ये शिकायत

जानकारी के मुताबिक, फतेहगढ़ स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में राज्य महिला आयोग की सदस्य मिथलेश अग्रवाल ने महिला उत्पीड़न के मामलों की सुनवाई की थी. इसी दौरान कमालगंज क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने शिकायत की कि उसकी दो वर्ष पूर्व कानपुर निवासी सिपाही के साथ शादी हुई थी.पिता ने दहेज भी दिया. अब ससुरालीजन कार की मांग कर उत्पीड़न कर रहे हैं.

सिपाही पति की पुरुषों में है रुचि

यही नहीं महिला ने अपनी शिकायत में ये कहा कि, उसके सिपाही पति की रुचि पुरुषों में है, वह उससे लगाव नहीं रखता है. पति का सपोर्ट नहीं मिलने की वजह से ससुराल के लोगों ने उसके जेवर अपने कब्जे में ले लिए हैं और उसे घर में रखने से मना कर दिया है. आयोग की सदस्य ने जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल चंद्र को कार्रवाई के आदेश दिए हैं. अब देखने वाली बात होगी की प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है.

Also Read : Video: अकेले खड़े सिपाही को पीटकर दिखाई थी दबंगई, UP Police की खातिरदारी के बाद माफी मांगते नहीं थक रहे बदमाश

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )