अखिलेश यादव बोले- मायावती को PM बनाने के लिए कर रहा मेहनत, वो मुझे CM बनाने में देंगी साथ

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के बाद ज्यादातर राजनीतिक पार्टियां अब राहत की सांस ले रही हैं। दूसरी तरफ चुनाव परिणामों को लेकर कयासबाजी का दौर भी जारी है। इस क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बड़ा बयान दिया है। अखिलेश यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं, जिसमें बसपा सुप्रीमो मायावती मेरा साथ देंगी।


मायावती को पीएम बनाने में करूंगा सहयोग

यही नहीं, अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी मिलकर विधानसभा चुनाव लडे़ंगी। इस दौरान अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि मैं मायावती को प्रधानमंत्री बनाने में सहयोग करूंगा और वह मुझे उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने में। यह एक पारदर्शी आपसी समझ और वादा है।


Also Read: आजमगढ़: निरहुआ की एंट्री ने बिगाड़ा जातीय समीकरण, अगर ऐसा हुआ तो सपा से फिसल सकती है सीट


दरअसल, मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू के दौरान अखिलेश यादव ने ये बात कही है। उन्होंने कहा कि यह एक खूबसूरत गठबंधन है, यह मजबूरी का नहीं, बल्कि एक संकल्प को लेकर बना गठबंधन है। संकल्प यही है कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद से हटाना है। सिर्फ हमारा महागठबंधन ही भारत को बीजेपी से बचा सकता है। यह सिर्फ एसपी-बीएसपी तक नहीं है, हमारे गठबंधन में आरएलडी भी है।


Also Read: जानें बस्ती लोकसभा सीट का समीकरण, त्रिकोणीय लड़ाई में क्या बाजी मार ले जायंगे हरीश द्विवेदी?


इस दौरान अखिलेश ने कहा कि मैं मानता हूं कि भारत जैसे देश के लिए बीजेपी जैसी पार्टी खतरा है। मैं ऐसी समाज को बांटने वाली, वैचारिक रूप से अनैतिक और तानाशाही भरी पार्टी को समर्थन नहीं दे सकता हूं। उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन कोई हवा-हवाई नहीं है, बल्कि मजबूत और जमीनी गठबंधन है। लखनऊ से लेकर रॉबर्ट्सगंज तक हमारे कार्यकर्ता एक हैं। यह गठबंधन यूपी की राजनीति की सबसे बड़ी घटना है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )