UP: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर आई दरार को लेकर अखिलेश का तंज, बोले- भाजपा सरकार ‘सपा’ को बनाए अपना सलाहकर

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Express way) पर आई दरार का मामला अब सियासी हो चला है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस मामले को लेकर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है। सपा चीफ ने ट्वीट कर तंज सकते हुए कहा कि भाजपा सरकार, सपा को अपना सलाहकार बनाकर सीखे कि कैसे उच्च गुणवत्तावाले विकास कार्य किए जाते हैं।

अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि भाजपा सरकार का भ्रष्टाचार से ऐसा करार है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में आ रही दरार ही दरार है। उन्होंने आगे लिखा कि उच्च गुणवत्तावाले विकास कार्य करने के लिए भाजपा सरकार सपा को अपना सलाहकार बनाए और ये सीखे कि ऐसा एक्सप्रेसवे कैसे बनाया जाता है जहां भारी-भरकम जहाज़ भी उतारे जा सकते हैं।

Also Read: बरेली: साध्वी प्राची ने मौलाना तौकीर रजा को बताया ‘दंगाई’, बोलीं- सावधान हो जाओ, योगी बाबा के पास सबका इलाज है

दरअसल, सोमवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के चैनल संख्या 269 और 270 किमी के मध्य लेंटर में दरार देखी गई थी, जिसके बाद भरथना की ओर आने वाले वाहनों को वन-वे कर दिया गया किया था। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 296 क‍िमी लंबे इस एक्सप्रेस वे का उद्घाटन 16 जुलाई 2022 को किया था। यह एक्सप्रेस वे 28 महीनों में 14,850 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ था।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )