‘नूपुर शर्मा के खिलाफ लोगों को उकसाता है अखिलेश का ट्वीट’, राष्ट्रीय महिला आयोग ने कार्रवाई के लिए UP Police को लिखा पत्र

भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को लेकर दिए बयान की वजह से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग ने अखिलेश यादव के ट्वीट पर संज्ञान लेते हुए यूपी सरकार से उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की बात कही है।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने डीजीपी को लिखा पत्र

जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने यूपी के डीजीपी को चिट्ठी लिखकर सपा प्रमुख के खिलाफ कानून सम्मत धारों के तहत तत्काल कार्रवाई की मांग की है। महिला आयोग ने इस मामले में निष्पक्ष और समयबद्ध जांच की मांग की है और कहा कि अखिलेश यादव के खिलाफ की गई कार्रवाई से 3 दिनों के भीतर अवगत कराया जाए।

Also Read: ‘मेरे हिंदू दोस्तों, अपना मूल्य बचाएं, हितों के लिए एक साथ आएं’, नूपुर शर्मा के सपोर्ट में फिर उतरे डच सांसद, बोले- जिहादी भाड़ में जाएं

राष्ट्रीय महिला आयोग के अनुसार, प्रथम दृष्टि अखिलेश यादव का ट्वीट भड़काऊ है, जो नूपुर शर्मा के खिलाफ लोगों को उकसाता है। इसलिए कानून के तहत अखिलेश यादव के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। बता दें कि पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को कड़ी फटकार लगाई थी। कोर्ट ने सख्त लहजे में उनसे कहा था कि उन्हें देश के सामने टीवी पर आकर माफी मांगनी चाहिए थी।

अखिलेश यादव ने कही थी ये बात

सुप्रीम कोर्ट की इसी टिप्पणी का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा था कि सिर्फ मूर्ख को नहीं शरीर को भी माफी मांगनी चाहिए और देश में अशांति और सौहार्द बिगाड़ने की सजा भी मिलनी चाहिए। अखिलेश यादव के इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )