जातियों में झगड़ा हो जाए, इसी का लाभ लेना चाहती है सरकार : अखिलेश यादव

 

देश में SC/ST एक्ट संशोधन के विरोध में भारत बंद पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि अन्याय किसी के साथ नही होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जल्द ही हम जनता के बीच जाने का कार्यक्रम शुरू कर रहे हैं. हम मुद्दों के साथ चुनाव में जाएंगे. जातियों में झगड़ा हो जाए, इसी का लाभ सरकार लेना चाहती है.

 

अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में बाढ़ प्रभावित इलाकों में सरकार अच्छी सामग्री बांटे. उन्होंने हार्दिक पटेल के अनशन पर कहा कि वह हार्दिक पटेल के साथ हैं. हार्दिक स्वास्थ्य रहें तो ज्यादा जनता की सेवा कर सकते हैं. अखिलेश ने कहा कि हार्दिक पटेल 2019 के लोकसभा चुनाव में जाएं.

 

वहीं प्रयाग में 2019 के कुंभ को लेकर यूपी सरकार के निमंत्रण पर अखिलेश यादव ने कहा कि कुंभ की परम्परा रही है, यहां लोग खुद आते हैं. किसी को बुलाया नहीं जाता.उन्होंने कहा कि जनता के बीच जाने का कार्यक्रम जल्द शुरू करेंगे. सैनिक प्रकोष्ठ के लोगो ने देश के लिए जान दिया. नोटबंदी से सब को धोखा दिया. प्रतिभा वाले लोगो को नौकरी नहीं मिल रही. जो लोग लखनऊ आए उन्हें लाठी पड़ी.

 

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार लोगों को गुमराह कर रही है. अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी तरह से मुद्दों के साथ चुनाव में जाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार लोगों को शान्ति से नहीं रहने देना चाहती. जातियों में झगड़ा हो जाए, सरकार इसी का लाभ लेना चाहती है.

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )