कृष्ण जन्माष्टमी पर किंग खान ने फोड़ी मटकी तो मुस्लिम धर्मगुरु हो गए नाराज़

 

बॉलीबुड के बादशाह शाहरुख खान से इन दिनों फतवों की नगरी देवबन्द के उलेमा नाराज चल रहे हैं. उलेमा दरअसल कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर शाहरुख खान द्वारा मटकी फोड़े जाने से खफा है. उनका कहना है कि शाहरुख हो या कोई भी, जो भी इस्लाम के विरुद्ध काम करता है वो इस्लाम से खारिज हो जाता है.

 

शाहरूख खान के जन्माष्टमी का त्यौहार मनाने पर देवबंदी उलेमाओं का कहना है कि “शाहरुख खान का जन्माष्टमी मनाना ही गैर इस्लामी है. अपने घर पर दूसरे धर्म कात्यौहार मनाना शाहरुख खान को उसके धर्म से अलग कर देता है” आपको बता दें कि सोमवार को भागवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया गया. इस मौक पर फिल्म स्टार शाहरुख खान ने भी अपने घर पर जन्माष्टमी का त्योहार मनाया और दही-हांडी तोड़ी. बस इसी बात पर देवबंदी उलेमा खफा हो गाए.

 

उलेमा सालिम अशरफ कासमी ने कहा कि हिंदुस्तान गंगा जमुनी तहजीब का मुल्क है और यहां एक दूसरे की खुशियों में शरीक होना और आपस में यह बताना कि हम सब एक हैं, ना तो इस्लाम इससे रोकता है और ना मना करता है. अलबत्ता किसी दूसरे धर्म के त्यौहार को अपने यहां मनाना उस आदमी को धर्म से निकाल देता है जिस कलाकार का नाम आप ले रहे हैं. उस पर दारुल उलूम ने फिलहाल कोई फतवा तो नहीं दिया है.

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )