Forbes टॉप 100 हाईएस्ट पेड सेलिब्रिटीज लिस्ट में अक्षय कुमार को मिली जगह, 2020 की कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश

बॉलीवुड: इंडस्ट्री के फिटेस्ट एक्टर अक्षय कुमार पूरे बॉलीवुड में फिटनेस और डिसिप्लिन के लिए काफी जाने जाते हैं. अक्षय कुमार को इन दिनों अमेरिकी बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स ने हाल ही में 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 100 सेलेब्स की लिस्ट में शामिल किया है. बॉलीवुड में अक्षय इकलौते ऐसे भारतीय हैं जो 52वें पायदान पर हैं. यही नहीं कोरोना की वजह से भी अक्षय कुमार की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा है. इसके अलावा इस साल अक्षय की इनकम 88 करोड़ रुपए कम हो गई है. लेकिन फिर भी अक्षय जैकी चैन और जेनिफर लोपेज से कही आगे हैं.


अक्षय ने पिछले साल 444 करोड़ की कमाई के साथ 51वां स्थान हासिल किया था. लेकिन इस साल उनकी कमाई का पायदान थोड़ा नीचे की तरफ खिसक गया है. इस साल उनकी कमाई 88 करोड़ रूपये घट चुकी है, लेकिन एक बात तो माननी पड़ेगी की ऐसा होने के बाद भी खिलाड़ी कुमार ने जैकी चैन से लेकर जेनिफर लोपेज जैसे स्टार्स को काफी पीछे छोड़ दिया है.



मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय की कमाई का मुख्य सोर्स फिल्में रहीं. इस रिपोर्ट्स के मुताबिक वे बैंकेबल स्टार हैं और ‘बच्चन पांडे’ और ‘बेल बॉटम’ जैसी अपकमिंग फिल्मों से लगभग 13 मिलियन डॉलर की कमाई करेंगे.



आपको बता दें, इस साल 2020 में अक्षय कुमार की केवल एक ही फिल्म रिलीज हुई थी. इससे उन्होंने 50 मिलियन की कमाई की है. इसके साथ ही अक्षय कुमार के पास कई ब्रांड्स के एड्स के साथ-साथ सरकारी एड्स भी हैं. इसी के चलते अक्षय की कमाई बाकी एक्टर्स की तुलना में काफी ज्यादा रही.


काइली जेनर रहीं टॉप पर-

इस लिस्ट के मुताबिक, अमेरिकी मीडिया पर्सनैलिटी, मॉडल और बिजनेस वुमन काइली जेनर दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सेलिब्रिटी हैं. उन्होंने सालभर में करीब 590 मिलियन डॉलर की कमाई की.


Also Read: TMKOC: सिजलिंग पोज में नजर आईं तारक की पत्नी ‘अंजली भाभी’, पीली साड़ी में दिखा देशी अवतार


Also Read: Bigg Boss 14: तो क्या शादीशुदा हैं राखी सावंत?, अर्शी खान ने किया चौंकाने वाला दावा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )