Filhaal 2 Teaser Out: दर्द में भी ख़ुशी से झूमते दिखे अक्षय, दुल्हन के लिबास में दिखीं नूपुर सेनन

बॉलीवुड: साल 2019 में अक्षय कुमार और एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन का पिछला म्यूजिक वीडियो ‘फिलहाल’ सोशल मीडिया पर काफी हिट रहने के साथ-साथ खूब पसंद भी किया गया था. बी प्राक द्वारा गाया हुआ यह गाना लोगों को इतना पसंद आया था कि इसका सुरूर लोगों की जुबान पर कई महीनों तक चढ़ा हुआ था. इस गाने में अक्षय और नूपुर की जोड़ी भी लोगों को काफी पसंद आई थी. अब इस गाने का दूसरा पार्ट ‘फिलहाल 2’ (Filhaal 2) आने वाला है. इसका धमाकेदार टीजर भी आ गया है.


टीजर वीडियो-
इस गाने के टीज़र वीडियो में नुपर सेनन शादी के मंडप की ओर जाती नजर आ रही हैं. वहीं अक्षय कुमार दिल में दर्द लिए नूपुर की शादी में नाचते नजर आ रहे हैं. अक्षय कुमार और नुपर दोनों ने ही गाने का टीजर अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर किया है. अक्षय ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘फिलहाल से मोहब्बत करने का समय करीब आ रहा है. फिलहाल गाना 6 जुलाई को रिलीज हो रहा है.


https://www.instagram.com/p/CQvNli5hbSy/?utm_source=ig_embed&ig_rid=ab4e51b3-47c5-4f0e-867f-8a6322ba39da

https://www.instagram.com/p/CQvNs23g__F/

साथ ही नूपुर ने भी इस वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘चलिए दिखा ही देते हैं आपको हमारी मोहब्बत की एक झलक.’ गाने में नुपुर गुलाबी जोड़े में दुल्हन की तरह सजी नजर आ रही हैं. वहीं अक्षय कुमार भी ग्रीन पठानी में नजर आ रहे हैं. गाने के टीजर में दोनों की नजर एक दुसरे से मिलते दिखाई गई है.


साल 2019 में रिलीज़ हुई फिलहाल में अक्षय कुमार और नुपुर सेनन का पहला पार्ट खूब हिट रहा था, जिसमें दो प्यार करने वालों की जुदाई और सालों बाद हुई मुलाकात को दिखाया गया था. दोनों की दोबारा मौत एक हादसे की वजह से होती हैं और सारी पुरानी बातें सामने आ जाती हैं. ‘फिलहाल 2’ गाने में दोनों के प्यार को खत्म होता दिखाया जाएगा. फैंस इस गाने को लेकर खूब एक्साइटेड हैं और बेसब्री से गाने के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.


Also Read: कंगना रनौत का तीखा हमला, बोलीं- प्रियंका चोपड़ा नेशनलिस्ट से एक सेक्युलर Puppy बन गईं हैं


Also Read: Bigg Boss 15 में हॉटनेस का तड़का लगाने को तैयार प्रिया बनर्जी! Bekaaboo 2 में बटोरी थीं सुर्खियां


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )