अक्षय कुमार के साथ काम करने वाला यह एक्टर आज है पाई-पाई का मोहताज, चौकीदारी करके चला रहा घर

कहते है बॉलीवुड किसी को देता है तो किसी से सबकुछ छीन लेता है, बॉलीवुड की दुनिया बेहद ही संघर्षशील है यहां हर दिन आपको लड़ना पड़ता है. बॉलीवुड में जितना मुश्किल सटरडम पाना है, उतना ही मुश्किल है उस स्टारडम को बनाए रखना. और यही हाल हुआ है आज बॉलीवुड अभिनेता सवि सिद्धू का जो अपने परिवार के पालन-पोषण के लिए एक्टिंग छोड़ चौकीदारी कर रहे हैं. एक समय था जब वो अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करते थे लेकिन आज काम न मिल पाने के कारण पाई-पाई के मोहताज हैं. गुलाल, पटियाला हाउस, बेवकूफियां जैसी बड़ी फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता सवि सिद्धू के पास आज काम नहीं है. सिद्धू ने मीडिया से बात करते हुए अपना दर्द जाहिर किया, इस दौरान कई बार उनके आंखों में आंशू आ गए.


Image result for savi sidhu with akshay kumar

अक्षय कुमार के साथ किया है काम


सिद्धू ने बॉलीवुड के हिट मशीन अक्षय कुमार के साथ भी काम किया है जिनकी हर फिल्म करोड़ों कमाती है. सिद्धू ने अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘गुलाल’ में भी नजर आए थे साथ ही उन्होंने अक्षय के साथ पटियाला हाउस में भी काम किया है. सिद्धू ने बताया कि उन्होंने संघर्ष के दिनों में उन्होंने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप से मुलाकात की थी. इसके बाद कश्यप ने अपनी पांच फिल्मों में सिद्धू को काम दिया था, लेकिन ये फिल्में रिलीज नहीं हो पाई. बाद में सिद्धू को ‘ब्लैक’ फिल्म में काम करने का अवसर मिला. फिल्म में सिद्धू ने कमिश्नर सामरा का किरदार अदा किया था.


Image result for savi sidhu with akshay kumar

Also Read: PM नरेंद्र मोदी की बायोपिक के लिए विवेक ओबेरॉय ने रखे 9 लुक्स


सिद्धू का कहना है कि उन्होंने सुभाष और निखिल आडवाणी के साथ भी काम किया है. सवि सिद्धू ने अपनी पढ़ाई लखनऊ में की और इसके बाद वह चंडीगढ़ आ गए. ग्रैजुएशन के दौरान ही उन्हें मॉडलिंग के ऑफर्स मिलने लगे थे. इसके बाद वह वापस लखनऊ गए और वहीं से अपनी लॉ की पढ़ाई पूरी की. साथ साथ ही वह थिएटर से भी जुड़े रहे. सिद्धू बचपन से ही अभिनय की दुनिया में आने का सपना देखते थे. सिद्धू ने बताया कि जब उनके भाई की जॉब एयर इंडिया में लग गई इसके बाद से उनका मुंबई आने का रास्ता साफ हो गया.


पुराने दिन याद करके रोते है सिद्धू


इसके बाद उन्होंनेने काम की तलाश शुरु की. शुरुआती दौर में सिद्धू को कभी काम की कमी महसूस नहीं हुई. बल्कि उन्होंने खुद काम छोड़ा है. उस वक्त सिद्धू के पास लगातार ऑफर आते रहते थे. लेकिन बाद में सिद्धू तबियत नसाज रहने लगे जिस वजह से धीरे-धीरे वह फिल्मों से दूर होते गए. वह सिर्फ गार्ड की नौकरी कर अपने घर का खर्चा चला रहे हैं. कभी-कभी सिद्धू अपने पुराने दिनों को याद करते रोते हैं.


Also Read: PM मोदी की इस बड़ी योजना से जुड़ेंगे शाहरुख-सलमान-कैटरीना! करेंगे उर्दू भाषा का प्रचार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )