‘खूब बच्चे पैदा करो, वरना हम राज कैसे करेंगे, ओवैसी साहब PM कैसे बनेंगे’…AIMIM नेता की मुलसमानों से अपील

एक तरफ जहां सरकारें जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाकर लोगों से ‘हम दो हमारे दो’ की अपील कर रही हैं, वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता मुस्लिमों से अधिक से अधिक बच्चे पैदा करने की अपील कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अलीगढ़ में एआईएमआईएम के नेता गुफरान नूर (Aligarh AIMIM Gurfan Noor) ने कहा कि अगर मुस्लिम अधिक बच्चे पैदा नहीं करेंगे, तो ओवैसी प्रधानमंत्री कैसे बनेंगे. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि मुसलमानों को डराया जा रहा है कि बच्चे बंद करो. मगर हमें डरना नहीं है, यह शरीयत के खिलाफ है. गुरफान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जब तक बच्चे ना होंगे तो कैसे हम लोग राज करेंगे

वायरल वीडियो में गुफरान नूर कह रहे हैं, ”देखिए हमारे जो सद्र हैं ओवैसी साहब, वह डराते हैं अल्लाह-ताला से. अल्लाह से डरो. जब सपा, बसपा, कांग्रेस वालों की स्पीच शुरू होती है तो ये डराते हैं भाजपा से. पहले तो यहीं फर्क कर लो. अच्छा हम लोग मुसलमान कौम हैं न, ईमान से भी नीचे चली गई है और हर तरीके से. हमारे इस्लाम में लोग कहते हैं कि बच्चे पैदा मत करो. एक बच्चा अच्छा, दो बच्चे अच्छे. अरे जब तक बच्चे ना होंगे तो कैसे हम लोग राज करेंगे. कैसे हमारे ओवैसी साहब प्रधानमंत्री बनेंगे. कैसे शौकत साहब हमारे मुख्यमंत्री बनेंगे, हमारा वोट नहीं होगा तो. दलितों को डराया जा रहा है कि बच्चे पैदा करना बंद करो, मुसलमानों को डराया जा रहा बच्चे पैदा करना बंद करो. क्यों बंद करें बच्चे पैदा करना.”

बीजेपी ने बोला हमला

अब एआईएमआईएम के अलीगढ़ जिला अध्यक्ष गुफरान नूर मोहम्मद के ब्यान पर सियासत तेज हो गई है।इस पर तमाम पार्टियां एआईएमआईएम पर ध्रुवीकरण करने का आरोप लगा रही है. भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि जिस तरीके से ओवैसी के पार्टी के लोग लगातार धर्म को लेकर मजहबी बातें कर रहे हैं. ध्रुवीकरण करने के लिए ऐसा भारतीय जनता पार्टी होने नहीं देगी और अब मुस्लिम पक्ष के लोग भी बच्चा पैदा करने वाली बातें को मानते नहीं हैं इसे सीरियसली नहीं लेते हैं.

Also Read: रांची में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी की गोली मारकर हत्या, BJP सांसद बोले- झारखंड को केरल-बंगाल बनाने की चल रही साजिश

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )