अलीगढ़ में मुस्लिम परिवार की ‘घर वापसी’, कासिम बना कर्मवीर, अब फोन पर धमकियां दे रहे कट्टरपंथी

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) जनपद के थाना देहलीगेट के जंगलगढ़ी बाईपास स्थित झलकारी नगर के 26 वर्षीय कासिम खान (Kasim Khan) ने इस्लाम धर्म त्यागकर हिंदू धर्म अपना लिया है। कासिम खान से कर्मवीर बने इस शख्स ने अपनी बेटी और बेटे का नामकरण भी हिंदू धर्म के अनुसार करा दिया है। रविवार को आर्य समाज मंदिर में उनका शुद्धिकरण किया गया। इस दौरान कासिम खान (कर्मवीर) ने कहा कि यह उनकी घर वापसी है, उनके पूर्वज हिंदू थे। वहीं, दूसरी तरफ कासिम खान का कर्मवीर बनना कट्टरपंथियों को फूटी आंख नहीं सुहा रहा है, कर्मवीर को फोन पर धमकी दी जा रही है।


हिंदू धर्म की युवती से की थी कासिम ने शादी


अब ऐसे में कासिम/कर्मवीर ने जिला प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, झलकारीनगर निवासी कासिम ने 8 साल पहले साल 2012 में अनीता कुमारी नामक हिंदू युवती से प्रेम विवाह किया था। इसके बाद उसने कोर्ट मैरिज भी की। शादी के बाद वह अपने परिवार (माता-पिता) से अलग हो गया। उसकी सात साल की एक बेटी और साढ़े चार साल का एक बेटा है। कासिम की पत्नी हिंदू धर्म के अनुसार घर में पूजा पाठ करती हैं।


Also Read: ‘मुस्लिम नहीं बन रही, सईद बलात्कार कर इसे सही कर दे’, बेटी से हैवानियत, आंखों देख चीखती रही मां, Love Jihad की दर्दनाक दास्तां


कासिम का कहना है कि कोई भी धर्म गलत नहीं है। शादी के बाद अनीता के जरिए उसे हिंदू रीति रिवाजों की जानकारी हुई, जो उसे बहुत अच्चा लगा। इसके बाद कासिम के मन में यह बात आई कि उसके पूर्वज भी हिंदू थे। यही वजह रही कि उसने इस्लाम धर्म त्यागकर हिंदू धर्म अपनाने का फैसला कर लिया। कासिम ने कहा कि यह उसके अंतरात्मा की आवाज है।


इसके बाद कासिम ने सामाजिक कार्यकर्ता नीरज भारद्वाज एवं अन्य लोगों से संपर्क कर हिंदू धर्म अपनाने की इच्छा जाहिर की। कासिम अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अधिकारियों के पास भी गया, लेकिन किसी ने उसे गंभीरता से नहीं लिया। ऐसे में एक वकील ने आर्य समाज मंदिर में जाने की सलाह दी। कासिम ने बताया कि उसने अनीता से शादी की थी, निकाह नहीं। उस समय भी उसने फेरे लिये थे।


अब कट्टरपंथी दे रहे धमकियां


कासिम ने नीरज भारद्वाज के माध्यम से सासनीगेट स्थित आर्य समाज मंदिर में घर वापसी के लिए शपथ पत्र देकर आग्रह किया। इसके बाद रविवार को कासिम ने पुरोहितों की मौजूदगी में हवन-पूजन एवं मंत्रोच्चारण के बीच पूरे परिवार के साथ हिंदू धर्म में शामिल हो गया। इस्लाम त्यागकर हिंदू धर्म अपनाने के बाद कर्मवीर (कासिम) 3 दिन से झलकारीनगर स्थित अपने घर नहीं गया है।


Also Read: एटा में ‘आयुषी’ बनी ‘आयशा’, छात्रा का अपहरण कर जबरण धर्मांतरण और बलात्कार, अब तक 6 गिरफ्तार


कर्मवीर को इस बात का डर है कि कुछ कट्टरपंथी लोग हमला कर देंगे। युवक का कहना है कि घर वापसी में मदद कराने वाले नीरज भारद्वाज और उसे फोन पर अज्ञात लोगों से धमकियां मिल रही हैं। उसे जिला प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )