अलीगढ़ में बसपा नेता फिरोज आलम को अपनी गर्लफ्रेंड से किया हुआ वायदा निभाना महंगा पड़ गया। बसपा नेता फिरोज आलम उर्फ राजा ने अपनी गर्लफ्रेंड से वायदा किया था कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एट्रेंस एग्जाम के दिन पेपर आउट कराकर उसे आंसर मुहैया कराएगा, लेकिन उसके इस मंसूबे पर पानी फिर गया। पुलिस ने इस मामले में बसपा नेता फिरोज आलम समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बसपा नेता ने एएमयू के कर्मचारी को भी दिया था लालच
सूत्रों ने बताया कि फिरोज आलम ने एएमयू के एक कर्मचारी मोहम्मद इरशाद को भी संविदा से स्थायी नियुक्ति दिलाने का वायदा कर उसे पेपर चोरी करने के लिए तैयार कर लिया था। पुलिस की पूछताछ में आरोपी राजा ने कबूल किया है कि एक सप्ताह पहले एक प्रवेश परीक्षा में उसकी प्रेमिका शामिल हुई थी। उसने प्रेमिका से वायदा कर दिया था। मगर फिरोज वह पेपर आउट नहीं करा पाया था। बल्कि उसने प्रेमिका को दोस्तों के कहने पर फर्जी आंसर की भेज दी थी। जब घर आकर प्रेमिका ने उनका मिलान तो वह आंसर गलत निकले।
Also Read: AMU में एमबीए एंट्रेंस पेपर आउट कराने के मामले में BSP नेता फिरोज आलम गिरफ्तार
इस पर प्रेमिका ने फिरोज को खूब खरी खोटी सुनाई और उस दिन से प्रेमिका ने फिरोज से दूरी बना ली। इसके बाद फिरोज से हैदर की मुलाकात हुई और दोनों ने मिलकर हैदर व उसकी प्रेमिका के पेपर के लिए पेपर आउट कराने के लिए इरशाद को तैयार किया। उसे स्थायी नियुक्ति अपने राजनीतिक रसूख के दम पर दिलाने का वायदा किया था।
इरशाद ने स्वीकारा कि वह भी उनकी बातों में आ गया था। उसकी राजनीतिक पहुंच को देख उसके लालच में फंस गया था। सीओ ने बताया कि चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। वहीं फरार सॉल्वर व हैदर की प्रेमिका को तलाशा जा रहा है। इस मामले में सीओ तृतीय अनिल समानिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हैदर जिस फ्लैट में रहता था और जिसमें बैठकर सॉल्वर पेपर हल करते थे, वह उसके मामा तहसीम सिद्दीकी जिला पंचायत अध्यक्ष कन्नौज का है, जिसे सील कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि तहसीम सिद्दीकी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बेहद करीबी हैं। हाल के लोकसभा चुनाव में उन्होंने डिंपल यादव को जिताने के लिए अहम भूमिका निभाई थी। वह भी मूल रूप से गोसाइगंज के रहने वाले हैं। वहीं, एसएसपी ने बताया कि इन दोनों ने ही मिलकर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स की मदद से सॉल्वर गैंग तैयार किया था, जिनमें से तीन सॉल्वर फरार चल रहे हैं, उनमें से एक एएमयू का स्टूडेंट है। उन्होंने बताया कि इनकी तलाश के लिए एएमयू से मदद मांगी गई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )