अलीगढ़: जान पर खेलकर दारोगा ने बचाई दिव्यांग की जान, अब योगी सरकार देगी 50 हजार का ईनाम

हाल ही में अलीगढ़ जिले के एक दरोगा ने ऐसी मिसाल पेश की, जिसकी चर्चा चारों तरह हो रही है। दरअसल, दरोगा ने तेज बहाव वाली नहर में डूबते एक दिव्यांग युवक की जान बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी थी। जिसके बाद जिले के एसएसपी ने दरोगा को ईनाम देकर सम्मानित करने का ऐलान किया था। मामला संज्ञान में आने के बाद अब योगी सरकार ने दरोगा को 50 हजार का इनाम देने की घोषणा की है। दरोगा की जबांजी की चर्चा हर कोई कर रहा है।


एसएसपी के बाद अब योगी सरकार करेगी सम्मानित

अभी तक दरोगा की दिलेरी के सराहना करते हुए अलीगढ़ जिले के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने दरोगा आशीष कुमार की 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की थी। जिसके बाद अब योगी सरकार ने भी दरोगा को सम्मानित करने की घोषणा की है। जिसके अंतर्गत ACS होम अवनीश अवस्थी ने कहा है कि आशीष कुमार को 50000 रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा।


ये है मामला

रविवार को सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार थाना दादों, अलीगढ़ (पीएनओ- 182025118) की ड्यूटी गंगनहर साँकरा पर दोनों नहरों के बीच पुल पर लगी थी। इसी बीच पन्नालाल पुत्र तेज सिंह यादव निवासी ग्राम हारुनपुर खुर्द थाना दादों, अलीगढ़, नहर की पटरी पर खड़ा था, जोकि अचानक रविवार दोपहर करीब 1.30 बजे गंगनहर में गिर गया।


पब्लिक चिल्लाने लगी तो वहां ड्यूटी पर नियुक्त सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार ने उसे बचाने के लिए बिना देरी किए गंगनहर में कूद गए। डूबने वाले को गंगनहर से बाहर निकाल लिया गया और सकुशल घर पहुँचाया गया। बड़ी बात ये है कि आशीष ने बचपन में तैराकी सीखी थी। लेकिन उसके बाद उन्होंने कभी स्विमिंग नहीं की। लेकिन किसी को डूबते देखते उनकी फितरत नहीं थी, यही वजह है कि अपनी जान की परवाह किए बिना वो नहर में कूद गए।


Also read: Video: यूपी पुलिस का ‘दिलेर’ दारोगा, नहर में डूब रहे शख्स ले लिए लगा दी अपनी जान की बाजी, अब SSP करेंगे सम्मानित


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )