Video: यूपी पुलिस का ‘दिलेर’ दारोगा, नहर में डूब रहे शख्स ले लिए लगा दी अपनी जान की बाजी, अब SSP करेंगे सम्मानित

यूपी पुलिस का स्लोगन आपकी की सेवा में सदैव तत्पर तो आपने सुना ही होगा। ये महज एक लाइन नहीं है, इसको चरितार्थ करने के लिए यूपी पुलिस के जवान अपनी जान तक पर खेल जाते हैं। मामला अलीगढ़ जिले का है, जहां की जान बचाने के लिए एक दरोगा तेज बहाव वाली नहर में कूद गए। बड़ी बात ये थी कि दरोगा ने बचपन के बाद कभी तैराकी नहीं की थी। बावजूद इसके वो युवक को नहर से बचाकर कर निकाल लाए। जिसके बाद जिले के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने दरोगा की हिम्मत की प्रशंसा करते हुए उन्हें 25 हजार का इनाम देने का ऐलान किया।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, रविवार को सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार थाना दादों, अलीगढ़ (पीएनओ- 182025118) की ड्यूटी गंगनहर साँकरा पर दोनों नहरों के बीच पुल पर लगी थी। इसी बीच पन्नालाल पुत्र तेज सिंह यादव निवासी ग्राम हारुनपुर खुर्द थाना दादों, अलीगढ़, नहर की पटरी पर खड़ा था, जोकि अचानक रविवार दोपहर करीब 1.30 बजे गंगनहर में गिर गया।


पब्लिक चिल्लाने लगी तो वहां ड्यूटी पर नियुक्त सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार ने उसे बचाने के लिए बिना देरी किए गंगनहर में कूद गए। डूबने वाले को गंगनहर से बाहर निकाल लिया गया और सकुशल घर पहुँचाया गया। बड़ी बात ये है कि आशीष ने बचपन में तैराकी सीखी थी। लेकिन उसके बाद उन्होंने कभी स्विमिंग नहीं की। लेकिन किसी को डूबते देखते उनकी फितरत नहीं थी, यही वजह है कि अपनी जान की परवाह किए बिना वो नहर में कूद गए।


एसएसपी ने की इनाम देने की घोषणा

अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने ट्वीट करके हुए मामले की जानकारी दी। दरोगा आशीष कुमार की सराहना करते हुए उन्होंने लिखा कि, “अलीगढ़ पुलिस के जांबाज सब इंस्पेक्टर आशीष-बचपन में तैराकी सीखी, उसके बाद कही सालों तक तैराकी नहीं की, लेकिन डूबते हुए की जान बचाने के लिए खाकी किस कदर समर्पित है यह दुनिया को दिखा दिया, सब इंस्पेक्टर आशीष को प्रशस्ति पत्र एवं 25000 रुपए प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की जाती है।’


Also Read: आगरा: IG के ‘ऑपरेशन प्रहार’ से अपराधी लाचार, एक महीने में 49.4 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )