एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती है. हाल ही में राखी अपने नए बॉयफ्रेंड आदिल के साथ दिखाई दे रही थीं. ऐसा लग रहा था कि अब उनकी लाइफ में सब कुछ ठीक है, पर ऐसा नहीं है. बीती शाम ही राखी को आदिल के साथ मुंबई के एक पुलिस स्टेशन के बाहर स्पॉट किया गया. राखी अपने पुर्व पति रितेश की शिकायत करने पहुंची थी. दरअसल, बाल ही में राखी सावंत के सोशल मीडिया अकाउंट्स फेसबुक, इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ उनके जीमेल को भी हैक कर लिया गया है. जिसका आरोप उन्होने रितेश पर लगाया है. एक्ट्रेस ने कहा कि मैं पुलिस स्टेशन आई हूं, क्योंकि वह बदला लेने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.
राखी ने दी जानकारी
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में राखी सावंत के सोशल मीडिया अकाउंट्स को हैक कर लिया गया है. फेसबुक, इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ उनके जीमेल को भी हैक कर लिया गया है. राखी सावंत ने हाल ही में रोते हुए इस बात का खुलासा किया. उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि कई गलत चीजें उनके पेज से पोस्ट की जा रही हैं. राखी ने पासवर्ड भी बदला लेकिन अकाउंट एक्सेस नहीं हो रहा है. देर शाम तक कोई हल नहीं निकाल पाने के बाद राखी सावंत अपने बॉयफ्रेंड आदिल के साथ ओशिवारा पुलिस स्टेशन पहुंचीं, जहां उन्होंने एक्स हस्बैंड रितेश पर सोशल मीडिया अकाउंट्स को हैक करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई. राखी और आदिल दोनों ने रितेश पर गाली गलौज करने और हिंसक होने का आरोप लगाया.
राखी ने रितेश पर आरोप लगाते हुए कहा कि अब वह (रितेश) मेरी लाइफ को बर्बाद करना चाहता है क्योंकि मैं अब आदिल के साथ हूं. राखी ने आगे कहा, ‘मैं थाने इसलिए आई हूं क्योंकि मेरे एक्स हस्बैंड रितेश मुझे बहुत परेशान कर रहा है. उसने मेरा इंस्टाग्राम, फेसबुक और मेरा जीमेल अकाउंट को हैक कर लिया है. उसने मेरे सभी अकाउंट्स में अपना नंबर और नाम एड कर लिया है. जब हम साथ थे, तो रितेश मेरे सोशल मीडिया अकाउंट्स को हैंडल कर रहा था और हमारे अलग होने के बाद मैंने पासवर्ड नहीं बदला. मुझे लगा कि हम सौहार्दपूर्ण ढंग से अलग हो गए हैं और वह मुझसे कोई बदला नहीं लेंगे, लेकिन वह बदला लेने के पूरे मूड में है. उसने मुझसे साफ-साफ कहा है कि वह मुझे बर्बाद कर देगा. आज हम सभी इंस्टाग्राम अकाउंट से पैसा कमाते हैं और उसने उसे हैक कर लिया.’
#JusticeForRakhiSawat 🥺🥺🥺#SameOnRiteshJiju for not helping #RakhiSawant when she needed you..🤧🤧 pic.twitter.com/BZJcNe5mzD
— 𝓒𝓱𝓲𝓴𝓾 (@Chiku2324) June 12, 2022
राखी ने खुलासा किया कि रितेश ने उनके कॉल उठाने भी बंद कर दिया है और मेरे सोशल मीडिया पेज पर अभद्र भाषा लिख रहा है. राखी ने कहा कि मैंने उससे कहा कि वो मुझे परेशान न करें, वो चाहता है मैं उसके पास वापस जाऊं, क्योंकि मैं अब आदिल के साथ हूं. वह कलर्स टीवी के बारे में उल्टा-सीधा पोस्ट कर रहा है, ताकि चैनल मुझपर प्रतिबंध लगा था और सलमान खान भाई के साथ मेरे रिश्ते को बर्बाद कर दे.
‘एंटरटेनमेंट क्वीन’ ने आगे खुलासा किया कि रितेश उसे धमकी दे रहा है कि वह उसकी जिंदगी तबाह कर देगा और उसके खिलाफ बिहार की अदालत में 10 मामले दर्ज करेगा. राखी ने रोते हुए बताया कि जब से मैं आदिल के साथ हूं, तब से वह मुझे परेशान कर रहा है. राखी ने कहा कि रितेश ने मुझे धोखा दिया और मेरे साथ शादी का जबकि वह पहले से शादीशुदा था. मैं बिग बॉस में गई और उसकी पूरी कहानी सामने आई. मैंने फिर भी उसे माफ कर दिया और उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया
Sed Life of Insta 🥺🥺
Feeling bad for Facebook in advance 😭😭😭 #RakhiSawant pic.twitter.com/hBlQ6U5NRB— 𝓒𝓱𝓲𝓴𝓾 (@Chiku2324) June 12, 2022
नहीं एक्सेस हो रहे अकाउंट
वहीं दूसरी तरफ राखी के बॉयफ्रेंड आदिल ने खुलासा किया कि वे राखी के सोशल मीडिया अकाउंट्स में लॉगइन करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी सभी कोशिशें बेकार हो रही हैं. उन्होंने बताया कि हमने प्रमाणित पासवर्ड के साथ भी इसे बदलने की कोशिश की, लेकिन नहीं हो सका, क्योंकि उसने अपने जीमेल अकाउंट में इस आईडी जोड़ लिया है और यही वजह है कि हम लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं. सभी पासवर्ड और ओटीपी उसके पास जा रहे हैं. आदिल ने बताया कि राखी गुगलपे और फोनपे भी यूज नहीं कर पा रही हैं.
Also Read : अब करतन वाली ड्रेस पहनकर उर्फी जावेद ने शेयर किया Video, लोग बोले- ऐसी रस्सी से गाय-भैंसों को बांधा जाता है