कोरोना के बढ़ते मामले देखते हुए एक बार फिर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी के चार जिलों की कार्यशैली पर सवाल उठाया है। इसके साथ ही कोर्ट ने साफ तौर पर इन चारों जिलों के प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं। जिसके अन्तर्गत ये कहा गया है कि, लोग मास्क पहने यह सुनिश्चित करने के लिए हर दो किलोमीटर पर दो सिपाहियों की तैनाती की जाए। इसके लिए सिपाहियों की जिम्मेदारी भी तय की जाए।
इन जिलों पर जताई चिंता
जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस काफी प्रयास कर रही है इसके बावजूद संक्रमण का बढ़ना बताता है कि अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लखनऊ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर और मेरठ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले पर चिंता जताई है। इसके लिए कोर्ट ने निर्देश भी दिए हैं।
Also read: यूपी: तनावमुक्त होकर स्वस्थ माहौल में काम कर सकें पुलिसकर्मी, हर माह थानों में लगेंगे मेडिकल कैंप
कोर्ट ने कहा है कि हर सड़क पर प्रत्येक दो किलोमीटर की दूरी पर दो कॉन्स्टेबल तैनात किए जाएं जो लोगों को मास्क पहनने के नियम का अनिवार्य रूप से पालन कराएं। कोर्ट ने अगली सुनवाई पर उन पुलिसकर्मियों के नामों की सूची पेश करने के लिए कहा है जिनकी तैनाती की गई है।
प्रयागराज पुलिस की हुई सराहना
इसके साथ ही सुनवाई के दौरान प्रयागराज पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों की तारीफ की है। मास्क पहनने के नियम का सख्ती से पालन करवाने की वजह से प्रयागराज में संक्रमितों की संख्या में उल्लेखनीय कमी आई है। कोर्ट ने ये भी कहा है कि प्रयागराज पुलिस की तरह ही बाकी जिलों की पुलिस को भी सख्ती बरतनी चाहिए।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )