उत्तर प्रदेश पीएसी के उन जवानों के लिए खुशखबरी है, जिनकी मूछें रौबदार हैं। अपर पुलिस महानिदेशक विनोद कुमार सिंह ने रौबदार और उच्च कोटि की मूंछे रखने वाले जवानों की प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी करने का आदेश दिया है। इस बात की जानकारी प्रभारी मीडिया सेल अजय प्रताप सिंह ने दी है।
सेनानायकों को जारी किया गया निर्देश
मिली जानकारी के मुताबिक, पीएस के उन जवानों का स्पेशल भत्ता 50 रुपए महीने से बढ़ाकर 200 रुपए कर दिया गया है, जिनकी मूछें रौबदार हैं। वहीं, अपर पुलिस महानिदेशक विनोद कुमार सिंह ने अपने आदेश में कहा है कि यूपी पीएसी की कई वाहनियों में मूंछ रखने वाले जवानों को प्राइवेट फण्ड से प्रोत्साहन स्वरुप 50 रुपये महीने भत्ता दिया जाता है जो कि काफी कम है। यही वजह है कि उनके प्रोत्साहन भत्ते में बढ़ोत्तरी के निर्देश दिए गए हैं।
Also Read: यूपी: युवती ने IG कानपुर जोन से बताई दारोगा की दरिंदगी, बोली- 1 साल तक दुष्कर्म करता रहा
वहीं, इस आदेश के बाद सभी सेनानायकों को निर्देशित कर दिया गया है कि वे अपने बटालियन में विंग कमांडर अभिनंदन जैसी उच्च कोटि की मूंछ रखने वाले जवानों को चिन्हित करें और उन्हें प्रोत्साहन राशि से सम्मानित करें। यूपी पीएसी में फिलहाल कई ऐसे जवान हैं जो अपनी रौबदार मूंछ के लिए काफी लोकप्रिय हैं।
Also Read: खुलासा: हर महीने 8 से 12 हजार का नुकसान झेल रहे है कांस्टेबल और एएसआई
बता दें कि विंग कमांडर अभिनंदन की पाकिस्तान से भारत वापसी के बाद काफी लोगों ने उनकी मूछों का स्टाइल कॉपी किया है। लगों को विंग कमांडर अभिनंदन की रौबदार मूंछें काफी पसंद आ रही हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )