अलवर गैंगरेप: दुष्कर्म पीड़िता ने कहा- मुझे जिंदगी भर आएंगे बुरे सपने, सभी आरोपियों को मिले फांसी से भी बदतर सजा

राजस्थान के अलवर में हुए सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता ने अपने ऊपर गुजरी दास्तान सुनाई. उसने कहा कि वो 3 घंटे उसके लिएकिसी नरक से कम नहीं थे. यह भयावह मंजर उसे सालों तक डराता रहेगा. पीड़िता का कहना है कि वह सभी आरोपियों के लिए मौत की सजा चाहती है. इस समय वह बारहवीं कक्षा की छात्रा है और पीड़िता अपनी पढ़ाई को पूरा करना चाहती है.


Also Read: अलवर में पति के सामने 5 युवकों ने किया महिला से गैंगरेप, 3 घंटे तक दरिंदगी के बाद Video कर दिया वायरल


पीड़िता ने कहा कि ‘मैं चाहती हूं कि जिन लोगों ने मेरे साथ दुष्कर्म करके वीडियो बनाया, जबकि मैंने उन्हें ऐसा करने से मना किया था. उन्होंने हमेशा के लिए हमारी जिंदगी बदल दी, जिसके बारे में जिंदगी भर मुझे बुरे सपने आते रहेंगे. उन सबको फांसी पर लटका दिया जाना चाहिए, यदि फांसी से बदतर भी कोई सजा होती है तो इन सबको वही मिलनी चाहिए’.


Also Read: अलवर गैंगरेप: सभी आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी को मथुरा से पकड़ा


दुष्कर्म पीड़िता 20 साल की दलित महिला है. जिसने बताया कि स्थानीय पुलिस के शुरुआती व्यवहार को देखकर भयभीत हो गई थी. 4 मई को जब एक आरोपी ने दुष्कर्म के वीडियो को वायरल किया तो उन्होंने उसकी अलग से एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया. पीड़िता के पति ने कहा- ‘जैसे ही वीडियो वायरल हुआ तो हम पुलिस स्टेशन गए. लेकिन हमसे कहा गया कि मामला दर्ज नहीं किया जा सकता क्योंकि स्टाफ की कमी है. यहां तक की 5 और 6 मई को पुलिस ने कहा कि चुनाव के कारण कोई काम नहीं हो सकता है’.


Also Read: एकतरफा इश्क में अंजुम शेख ने बिगाड़ा युवक चेहरा, बुर्का पहनकर आई और तेजाब फेंककर हुई फरार


घटना वाले दिन को याद करते हुए पति ने कहा कि हम अपने सास-ससुर के घर से निकले थे. निकलने के 10 मिनट बाद इन पांचों ने हमारा पीछा करना शुरू कर दिया और हमें रोक दिया. वह हमें सड़क से नीचे नाले में घसीटकर ले गए. वहां हमसे कपड़े उतारने के लिए कहा. जब हमने इसका विरोध किया तो हमारे कपड़े फाड़ने लगे और तब तक ऐसा करते रहे जब तक हमने उतार नहीं दिए. इसके बाद 3 घंटों तक हमें नरक का सामना करना पड़ा. हम मदद के लिए चिल्लाए, लेकिन जल्द ही हमें अहसास हो गया कि इसका कोई फायदा नहीं होगा’.


Also Read: नोएडा: अरबी शब्द न पढ़ पाने पर मौलाना ने मासूम को बेल्ट से बुरी तरह पीटा, बच्ची बेहोश


पीड़िता ने कहा कि ‘हमने शुरुआत में मामले की शिकायत दर्ज नहीं करवाई. क्योंकि इन आदमियों ने धमकी दी थी कि वे मेरे माता-पिता और परिवार को नुकसान पहुंचाएंगे. हालांकि हमें अहसास हुआ कि हमें शिकायत दर्ज करवानी चाहिए ताकि किसी और को इस तरह का सामना न करना पड़े’. पीड़िता और उसके पति का कहना है कि वह न्याय की इस लड़ाई को जारी रखना चाहते हैं.



( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )