गोरखपुर: समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है. अमर सिंह ने कहा कि सत्ता सुख के लिए अखिलेश यादव ने मर्यादा को ताक पर रखकर अपने पिता को किनारे कर अखिलेश ने सत्ता खातिर अपने पिता को ही कहीं का नहीं छोड़ा.
Also Read: कोर्ट का फैसला पक्ष में नहीं आया तो कानून बनाकर करेंगे ‘राम मंदिर; निर्माण: केशव प्रसाद मौर्य
दरअसल, अमर सिंह रविवार को राष्ट्रीय महाहिंदू सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि गोरखपुर पहुंचे थे. अमर सिंह ने कहा कि अखिलेश मुझे राजनीतिक गुरु बताते हैं लेकिन हम दोनों का आचरण एक-दूसरे से अलग है. समाजवादी पार्टी नमाजवादी हो गई है. अखिलेश यादव ने मर्यादा को ताक पर रखकर अपने पिता को किनारे कर दिया. अखिलेश ने सत्ता खातिर अपने पिता को ही कहीं का नहीं छोड़ा.
Also Read: शशि थरूर का विवादित बयान, बोले- शिवलिंग पर बैठे ‘बिच्छू’ की तरह हैं पीएम मोदी
अमर सिंह यहीं नहीं रुके आजम खान पर नफरत की भावनाओं को बढ़ाने का आरोप लगाया. अमर सिंह ने आजम खान को आसुरी शक्ति बताते हुए कहा कि बुआ और बबुआ से देश व प्रदेश को बचाने की बात की है. अमर सिंह ने परोक्ष रूप से कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि राफेल सौदा फ्रांस और उद्योगपति के बीच का मामला है, विपक्ष बेवजह पीएम मोदी और भाजपा को न घेरे. बता दें, अमर सिंह काफी समय से भाजपा के प्रति नरमी दिखा रहे हैं जो कि यहां भी देखने को मिली.
Also Read: Video: आईपीएस अफसर पर सिपाहियों के शोषण का आरोप, खेतों में ड्यूटी लगाकर कटवा रहे धान