शशि थरूर का विवादित बयान, बोले- शिवलिंग पर बैठे ‘बिच्छू’ की तरह हैं पीएम मोदी

कांग्रेस के नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने एकबार फिर विवादित बयान दिया है. ‘आरएसएस सूत्रों’ के हवाले से शशि थरूर ने पीएम मोदी की तुलना शिवलिंग पर बैठे बिच्छू से कर डाली. बेंगलुरु के लिटरेचर फेस्टिवल में शशि थरूर ने आरएसएस के सूत्रों का नाम लिए बगैर कहा कि ‘मोदी शिवलिंग पर बैठे बिच्छू की तरह हैं. इन्हें ना तो हाथ से हटा सकते हैं और नी ही चप्पल से.’

 

 

Also Read: दीपावली से पहले मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी में योगी सरकार, ये विधायक बन सकते हैं मंत्री

 

शशि थरूर ने ये बयान शनिवार को बेंगलुरु में आयोजित लिटरेचर फेस्टिवल में दिया था. यहां वो अपनी किताब ‘The Paradoxical Prime Minister’ पर बात कर रहे थे. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुतबाकि शशि थरूर ने कहा कि मोदित्व के कारण यानी मोदी+ हिंदुत्व के कारण ही पीएम मोदी आरएसएस से ऊपर उठने में सक्षम रहे.

 

Also Read: Video: आईपीएस अफसर पर सिपाहियों के शोषण का आरोप, खेतों में ड्यूटी लगाकर कटवा रहे धान

 

थरूर की इस टिप्पणी पर फौरन बीजेपी ने आपत्ति दर्ज कराई है. कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि थरूर की टिप्पणी शर्मनाक है. वहीं भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि थरूर ने अज सारी सीमाएं लांघ दी हैं.

 

Also Read: आजमगढ़: मदरसे में 6 वर्षीय दलित बच्ची से दुष्कर्म, इलाके में तनाव

 

बता दें कि शशि थरूर का विवादों से पुराना नाता रहा है.  इससे पहले भी कई बार अपने दिए बयानों को लेकर चर्चा में अा चुके हैं. इसी साल जुलाई में उन्‍होंने कहा था कि भारत में कई जगहों पर ‘मुस्लिमों की तुलना में गाय’ ज्यादा सुरक्षित है.

 

Also Read: इलाहाबाद के बाद अब इन शहरों के नाम बदलने की तैयारी में योगी सरकार

 

हाल ही में शशि थरूर राम मंदिर को लेकर कहा था कि ‘कोई भी अच्छा हिंदू विवादित स्थान पर राम मंदिर नहीं चाहेगा. हिंदू अयोध्या को राम का जन्म स्थान मानते हैं इसलिए अच्छा हिंदू ढहाए गए पूजा स्थल पर राम मंदिर नहीं चाहेगा.’ इस बयान को लेकर पूरे देश में थरूर की जमकर आलोचना हुई थी.

 

Also Read: लखनऊ: पानी से नकली खून बनाने का धंधा, मास्टरमाइंड नसीम गिरफ्तार, पूरे यूपी में जांच करेगी STF

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )