राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने जौनपुर में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला है। बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी को कोसना शुरू कर दिया। अमर सिंह ने कहा कि अखिलेश बेटा करेगा राज और मुलायम जंगल जाएगा।
समाजवादी पार्टी को बताया नमाजवादी पार्टी
मिली जानकारी के मुताबिक, राज्यसभा सांसद ने समाजवादी पार्टी को नया नाम दिया है। उन्होंने समाजवादी पार्टी को नमाजवादी पार्टी बताते हुए कहा कि इस पार्टी में भारता माता को डायन कहने वाले लोग भी हैं।
Also Read : अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष ने ठोका दावा, बोले- हमारी जनजाति के थे भगवान हनुमान
इस दौरान अमर सिंह ने कहा कि ऐसे लोग जो भारत माता को डायन कहने से नहीं चूकते वो समाजवादी पार्टी में हैं, इसलिए उन्होंने सोच समझ कर सपा से दूरी बनाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि आज कल कोई साफ-सुथरी पार्टी बची भी नहीं हुई है। उनका कहना है कि यही वजह है कि वह बीजेपी के साथ खड़े हैं।
Also Read : सीएम योगी ने हनुमान जी को नहीं बताया दलित, मीडिया ने फैलाया झूठ
सेवा भारती संस्था को दान की करोड़ों की संपत्ति
राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने साफतौर पर कहा कि अयोध्या में तो राम मंदिर पहले से ही है, बस उसे भव्य रूप दिया जाना बाकी है। अमर सिंह ने करोड़ों पैतृक संपत्ति राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ी संस्था सेवा भारती को दान कर दी है। उन्होंने कहा कि मैंने सेवा कार्य के लिए पिता की स्मृति में यह जमीन संघ को समर्पित की है।
Also Read: यूपी में आरक्षण के नये जातीय समीकरण, OBC व SC/ST आरक्षण को बांटने की तैयारी में सरकार
सूत्रों के अनुसार अमर सिंह ने अपने स्वर्गीय पिता की याद में उनकी संपत्ति सेवा भारती के नाम पर करने का फैसला लिया। जब से उनके पिता की मौत हुई थी, तभी से उनका यह घर खाली रहता था। दान की गई संपत्ति में उनका पैतृक निवास जिसकी कीमत 4 करोड़ है, तरवां गांव की 10 बीघा जमीन जिसकी कीमत 10 करोड़ बताई जा रही है, शामिल है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )