एमेजॉन प्राइम पर जल्द रिलीज़ होगी फिल्म ‘Penguin’, देखें दमदार ट्रेलर

बॉलीवुड: इन दिनों बॉलीवुड की कई फिल्में बड़े परदे पर रिलीज़ न होकर छोटे प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ की जा रहीं हैं, क्योंकि कोरोना की वजह से अभी भी सभी सिनेमाघर बंद हैं, और जब तक यह प्रकोप पूरी तरीके से शांत नहीं हो जाता तब तक ऐसा ही चलता रहेगा. लेकिन ऐसा नहीं है कि आप अपनी पसंदीदा फिल्में नहीं देख सकते हैं, कई फिल्में सोशल मीडिया के छोटे प्लेटफार्म पर रिलीज़ हो कर लोगों का मनोरंजन कर रहीं हैं. वहीँ फिल्म ‘पेंगुइन’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, जो एमेजॉन प्राइम वीडियो पर 19 जून को अपने विशेष वर्ल्ड प्रीमियर के लिए निर्धारित यह मनोवैज्ञानिक थ्रिलर ‘पेंगुइन’ एक मां द्वारा अपने बच्चे को बचाने की कोशिश में शारीरिक और भावनात्मक सफर पर आधारित है.


यह फिल्म स्टोन बेंच और पैशन स्टूडियोज प्रोडक्शन में बनी है. इस फिल्म का पोस्टर बहुत ही जबरदस्त है, जो दर्शकों को पहले ही पसंद आ गया था. 24 घंटे पहले रिलीज किए गए इस टीजर के वीडियो को यूट्यूब पर 33 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.



Amazon announces 5 new direct-to-streaming releases, starring ...

Also Read:  जैकलिन फर्नांडीस ने बेडरूम की बेहद बोल्ड तस्वीरें शेयर कर फैंस के छुड़ाए पसीने, बरपाया हुस्न का कहर


इसके साथ ही एमेजॉन प्राइम वीडियो ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, ‘एक मां का बुरा सपना सच हो गया. ट्रेलर 11 जून को रिलीज होगा. हैशटैगपेंगुइनऑनप्राइम 19 जून को तमिल, तेलुगू में मलयालम में डब के साथ रिलीज होगी.’


Also Read:  पूनम पांडे की इस वीडियो को देखकर छूट जाएंगे आपके भी पसीने, दिखा हॉट अंदाज


Also Read:  PHOTOS: अदाओं के मामले में बिलकुल नहीं बदली सारा अली खान, बचपन से है स्टाइल में रहने का शौक


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )