उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। सीएम योगी ने कहा कि ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत, सर्वसमावेशी भारत’ की श्रेष्ठतम अभिव्यक्ति भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
देश की जनता सदैव उनके प्रति रहेगी कृतज्ञ
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों से दीप्त व अंत्योदय को समर्पित रहा उनका पूरा जीवन सभी के लिए प्रेरणा है। इस अवसर पर उनके साथ उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मेयर सुषमा खर्कवाल और यूपी सरकार के मंत्री असीम अरुण मौजूद रहे।
'भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में…
https://t.co/2CHzPik2SU— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) April 14, 2024
उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने सामाज की असमानता को दूर करने और वंचित वर्गों को सामाजिक न्याय दिलाने के मकसद से भारतीय संविधान में अनेक प्राविधान किए। भारतीय संविधान के निर्माण में बाबा साहब डॉ. आंबेडकर के योगदान के लिए देश की जनता सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहेगी।
Also Read: बरेली: बहेड़ी में दहाड़े CM योगी, बोले- दंगाई जानते हैं…अब दंगा करेंगे तो उल्टा टांग दिए जाएंगे
सीएम योगी ने कहा कि उन्होंने आजीवन अनुसूचित जाति वर्ग सहित सभी उपेक्षित वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। समाज के आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्त्ति को सशक्त करने के लिए बाबा साहब भीमराव आंबेडकर द्वारा किए गए प्रयास हम सभी को प्रेरणा देते रहेंगे। भेदभाव रहित एवं समरस समाज का निर्माण ही डॉ. आंबेडकर के प्रति हम सभी की सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )