बरेली: बहेड़ी में दहाड़े CM योगी, बोले- दंगाई जानते हैं…अब दंगा करेंगे तो उल्टा टांग दिए जाएंगे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शनिवार को बीजेपी प्रत्याशी जितिन प्रसाद के समर्थन में बहेड़ी के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज हम नए भारत के दर्शन कर रहे हैं। नए भारत में विरासत के साथ ही विकास को भी आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। विकास भी है तो विरासत और आस्था का सम्मान भी है।

यूपी में पिछले सात साल में नहीं हुआ कोई दंगा

सीएम योगी ने कहा कि एक तरफ पिछली सरकारें कर्फ्यू लगवाती थीं। दंगा पॉलिसी के लिए कुख्यात थीं। वहीं, दूसरी तरफ यूपी में पिछले सात साल से कोई दंगा नहीं हुआ। दंगाई जानते हैं कि अब वे दंगा करेंगे तो उल्टा टांग दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटियों-व्यापारियों की सुरक्षा में सेंध लगाने वाला यह भी जानता है कि वह जेल बाद में जाएगा, पहले जहन्नुम के रास्ते उसके लिए तैयार हैं। सुरक्षा का बेहतर इंतजाम है। नो कर्फ्यू नो दंगा, यूपी में सब चंगा।

Also Read: ‘अगर BJP आ गई तो सबसे पहले इलाज तुम्हारा और मेरा होगा…’, इमरान मसूद के बयान को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत

सीएम योगी ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथ

उन्होंने कहा कि देश में आतंकवाद की समस्या का समाधान धारा 370 समाप्त होने के साथ ही हो गया है। आज भारत का कोई भी नागरिक जम्मू-कश्मीर में जाकर जमीन खरीद सकता है। कांग्रेस ने इससे वंचित किया था। उन्होंने कहा कि देश के अंदर नक्सलवाद समस्या का समाधान हुआ है। सुरक्षा का बेहतर वातावरण बना है। मुख्यमंत्री ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को गिनाया।

Also Read: Lok Sabha Elections 2024: पीडीएम गठबंधन के 7 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, रायबरेली से मो. मोबीन को मिला टिकट

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज हाईवे बन रहे हैं। रेलवे की बड़ी परियोजनाएं आगे बढ़ रही हैं। मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं। आईआईटी-आईआईएम बन रहे हैं। मेगा फूड पार्क का काम बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र में हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब एक जैसी सरकारें होती हैं। अच्छे लोग चुनकर जाते हैं तो उसका परिणाम भी अच्छा होता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी भूमाफिया सार्वजनिक जमीनों पर कब्जा करेगा। चाहे वह रामलला की भूमि हो या किसी गरीब या व्यापारी की भूमि हो। उसको लेने के देन पड़ेंगे। अगर किसी ने भूमाफिया बनकर गरीब या सार्वजनिक की जमीन पर कब्जा किया है तो ब्याज सहित उसकी वसूली होगी। फिर उनकी संपत्ति पर गरीबों के लिए आवास बनाएंगे, जैसा प्रयागराज में किया था।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )