कुशीनगर के बाद अब अमेठी में BJP को वोट देना मुस्लिम महिला को पड़ा भारी, बेटे और बहू ने लात-घूंसों से पीटा, घर से भगाया

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर (Kushinagar) में जहां बीजेपी की जीत (Victory of BJP) का जश्न मनाने पर मुस्लिम युवक बाबर को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया और फिर उसे छत से नीचे फेंक दिया गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। वहीं, अमेठी (Amethi) जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा को वोट (Vote to BJP) देने पर एक मुस्लिम महिला सैमूला (Muslim woman Saimula) को उसके ही बेटे ने पत्नी संग मिलकर बुरी तरह पीटा है। यही नहीं, बहू और बेटे ने मारपीट के बाद मां को घर से बाहर निकाल दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला अमेठी जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र के चेतरा बुजुर्ग गांव का है। यहां की रहने वाली सैमूला पत्नी इसहाक ने बताया कि करीब 30 सालों से वह यहां रह रही हैं। गांव के कृष्ण कुमार सिंह ने रहने के लिए उन्हें जमीन दी थी, जिस पर मकान बनाकर हम रह रहे हैं।

Also Read: BJP को वोट देने पर मुस्लिम युवक की लिंचिंग मामले में CM योगी ने दिए जांच के आदेश, बोले- आरोपियों पर की जाए सख्त कार्रवाई

उन्होंने बताा कि विधानसभा चुनाव में कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि चाची अबकी बार राज साहब को कमल पर वोट देना तो हमने कमल पर वोट दे दिया। लेकिन जब बेटे और बहू को पता चला कि हमने कमल पर वोट दिया है तो बेटे नसीम और बहू नजरुन ने गाली देते हुए लात-घूंसों से मारा।

पीड़िता सैमूला ने बताया कि बेटे और बहू ने मिलकर मुझे घर से निकाल दिया और कहा कि राजा के यहां जाकर रहो, यहां दिखाई दी तो तुम्हें जान से मार देंगे। इस संबंध में पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी है। वहीं, तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस की जांच के बाद ही पता चलेगा कि सच क्या है।

Also Read: कुशीनगर : The Kashmir Files देख कर लौट रहे युवकों पर जानलेवा हमला करने वाले जैनुद्दीन को एनकाउंटर में लगी गोली, गिरफ्तार

इस मामले में एएसपी विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि गांव के रहने वाले नसीम खान और उनकी मां अगल-बगल कमरा बनाकर रह रहे थे। नसीम अपने घर के बाहर बाऊंडी बनवाना चाह रहे थे, जिसका उनकी मां विरोध कर रही हैं। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद था। उन्होंने कहा कि अन्य जो भी आरोप लगाए गए हैं, उसकी भी जांच की जा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )