बॉलीवुड: शादी के पूरे 15 साल बाद आज अभिनेता आमिर खान और किरण राव की शादी का अंत हो गया। दोनों से आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला किया है। दोनों ने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी। आमिर और किरण के तलाक की खबर फैन्स के लिए बेहद शॉकिंग न्यूज है। हालांकि उन्होंने कहा कि हमारे कारोबारी रिश्ते बने रहेंगे। इसके अलावा हम बच्चे का पालन पोषण भी साथ मिलकर करेंगे।
स्टेटमेंट में कहा ये
जानकारी के मुताबिक, आमिर खान और किरण राव ने अपने ज्वाइंट स्टेटमेंट में कहा है कि, “इन 15 खूबसूरत सालों में हमने एक साथ जीवन भर के अनुभव, आनंद और खुशी को शेयर किया है। हमारा रिश्ता सिर्फ विश्वास, सम्मान और प्यार में बढ़ा है। अब हम अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करना चाहेंगे। पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि सह-माता-पिता और परिवार के रूप में। हमने कुछ समय पहले अलग होने के फैसले पर निर्णय किया था। अब इस व्यवस्था को औपचारिक रूप देने में सहज महसूस कर रहे हैं। ‘हम दोनों अलग-अलग रहने के बावजूद अपने जीवन को एक विस्तारित परिवार की तरह शेयर करेंगे। हम अपने बेटे आजाद के प्रति समर्पित माता-पिता हैं, जिनका पालन-पोषण हम मिलकर करेंगे। हम फिल्मों, पानी फाउंडेशन और अन्य परियोजनाओं पर भी सहयोगी के रूप में काम करना जारी रखेंगे, जिनके बारे में हम दिल से परवाह करते हैं।
स्टेटमेंट में आगे कहा गया कि हमारे रिश्ते में निरंतर समर्थन और समझ के लिए हमारे परिवारों और दोस्तों का बहुत-बहुत धन्यवाद जिनके बिना हम यह कदम लेने में इतना सुरक्षित महसूस नहीं करते। हम अपने शुभचिंतकों से शुभकामनाएं और आशीर्वाद की उम्मीद करते हैं और आशा करते हैं कि हमारी तरह आप इस तलाक को अंत की तरह नहीं, बल्कि एक नए सफर की शुरुआत के रूप में देखेंगे। धन्यवाद और प्यार, किरण और आमिर।”
2005 में हुई थी शादी
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और किरण राव की शादी 2005 में हुई थी। दोनों के एक बेटा आजाद भी है जिसका जन्म सरोगेसी से हुआ है। किरण राव की मुलाकात आमिर खान से आशुतोष गोवारिकर की फिल्म लगाने के दौरान हुई थी। ‘लगान’ फिल्म में किरण राव असिस्टेंट डायरेक्टर थीं। यह आमिर खान की दूसरी शादी थी। इससे पहले आमिर खान ने रीना दत्ता से शादी की थी और उनके साथ भी 15 साल बाद उनका तलाक हो गया था। आमिर खान की पहली शादी से उनके एक बेटा और बेटी है।
Also Read: VIDEO: बिकनी टॉप और शॉर्ट्स में नोरा ने किए बेहद सेक्सी मूव्स, कुछ ही घंटों में मिले लाखों व्यूज
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )