चेहरे’ से दिखा अमिताभ बच्चन का नया चेहरा, अगले साल होगी रिलीज़

बॉलीवुड: इंडस्ट्री के महानायक की अपकमिंग फिल्म ‘चेहरे’ का नई लुक रिलीज़ हो चूका है, इसमें अमिताभ बच्चन एक कलाकार के लुक में नज़र आ रहे हैं. इसमें अमिताभ बच्चन ने हरे रंग की ऊनी टोपी लगा रखी है, बड़ी-बड़ी लम्बी सफ़ेद दाढ़ी और चश्मा पहनकर कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं. इनका मॉडर्न लुक सभी को बेहद पसंद आ रहा है. इसी फिल्म में अन्‍नू कपूर एक सिख व्‍यक्ति की भूमिका निभाते दिखाई देंगे। यह अगले साल फरवरी में रिलीज होने वाली है।


‘चेहरे’ की शूटिंग पिछले हफ्ते ही शुरू हुई है। यह मिस्‍ट्री थ्रिलर है। फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन को कई गेटअप में दिखाया जाएगा। रविवार को शूटिंग के दौरान सेट से उनकी कुछ तस्‍वीरें वायरल हो गई हैं। इन तस्‍वीरों में अमिताभ बच्‍चन सूट-बूट में नजर आ रहे हैं। उन्‍होंने सफेद लंबी दाढ़ी रखी हुई है, दाढ़ी को बैंड से बांधकर रखा है। उन्‍होंने सिर पर हरे रंग की ऊनी वेस्‍टर्न हैट लगा रखी है। उन्‍होंने चश्‍मा भी लगाया हुआ और गले में शॉल भी है।


इस फिल्म के द्वारा इमरान हाशमी भी महानायक के साथ काम करने का मौका पा चुके हैं. हाल ही में एक इंटरव्‍यू में इमरान हाशमी ने कहा था कि अमिताभ बच्‍चन के साथ काम करने का उनका बचपन का सपना था जो इस फिल्‍म के साथ पूरा हो रहा है। फिल्‍म को रूमी जाफरी डायरेक्‍ट कर रहे हैं।



Image

Image

Image

Also Read:  Video: शहीद कपूर के ऊपर चढ़ी शराब और आशिक़ी की लत, Preeti के प्यार में हुए पागल


रूमी ने ही फिल्‍म की स्क्रिप्‍ट लिखी है। इससे पहले रूमी जाफरी ‘गली गली चोर’ फिल्‍म डायरेक्‍ट कर चुके हैं। अमिताभ की फिल्‍म अगले साल 21 फरवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्‍म में रघुवीर यादव भी मुख्‍य भूमिका में दिखाई देंगे।


Also Read: रागिनी एमएमएस रिटर्न्स सीजन 2 का हॉट टीज़र रिलीज़, सेक्स और बोल्ड सीन्स की भरमार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )