उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha) जनपद में शादी समारोह से वापस लौटते समय शनिवार को सदर विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी नावेद अयाज (BSP Candidate Naved Ayaz) की गाड़ी पर बाइक सवार युवकों ने फायरिंग कर दी। बिजनौर रोड पर हुए इस जानलेवा हमले में बसपा प्रत्याशी और उनके समर्थक बाल-बाल बच गए। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। हालांकि, जांच में जुटी पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। पुलिस आसपास के मकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
सूत्रों ने बताया कि घटना शनिवार रात करीब 12 बजे की है। बसपा प्रत्याशी नावेद अयाज एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। इस दौरान बिजनौर रोड स्थित किसान पेट्रोल पंप के नजदीक सामने से आ रहे 2 बाइक पर सवार चार युवकों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग कर दी।
हमलावरों ने एक के बाद एक 2 फायर किए। हालांकि, गोली गाड़ी के बोनट के निचले हिस्से में लगी। फायरिंग होने पर बसपा प्रत्याशी और उनके समर्थक दहशत में आ गए। वहीं, फायरिंग करने के बाद बाइक सवार आरोपी फरार हो गए। वहीं, हमले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने बसपा प्रत्याशी और गाड़ी के ड्राइवर से हमले के बारे में पूरी जानकारी ली।
इसके बाद पुलिस ने शहर में कांबिंग भी की लेकिन आरोपितों का सुराग नहीं मिला। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। आरोपियों की पहचान के लिये सीसीटीवी की फुटेज की छानबीन की जा रही है।