अमरोहा: अस्पताल में हंगामे की सूचना पर पहुंचे दारोगा सीढ़ियों से गिरकर हुए घायल, गंभीर हालत में दिल्ली रेफर

उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha) जनपद के डिडौली कोतवाली इलाके में नेशनल हाईवे के किनारे स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में 3 दिन पूर्व हादसे में घायल बाइक सवार की मौत हो गई। इसपर परिवार के लोगों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इसकी सूचना पाकर जीवाई चौकी इंचार्ज अस्पताल पहुंचे, लेकिन सीढ़ियों के पास संतुलन बिगड़ने से वह फर्श पर आ गिरे और गंभीर रूप (Sub Inspector Injured) से घायल हो गए।

चौकी इंचार्ज दिल्ली के एम्स अस्पताल रेफर

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चौकी इंचार्ज को गंभीर हालत में दिल्ली एम्स रेफर किया गया है। वहीं, हंगामा कर रहे मृतक के परिजन भी हादसे के बाद शव को अपने साथ लेकर घर चले गए। दरअसल, कोतवाली डिडौली क्षेत्र के सहसपुर अलीनगर गांव निवासी कृपाल सिंह के 35 वर्षीय बेटा बिजेन्द्र सिंह तीन दिन पूर्व फत्तेहपुर नन्हेड़ा में बाइक पर सवार होकर घर के लिए आते समय सड़क हादसे में घायल हो गया था।

Also Read: Elon Musk को दिया ऐसा जवाब कि वायरल हो गया ट्वीट, लोग बोले- देख रहे हो विनोद अब इंटरनेशनल हो गई UP Police

उसे इलाज के लिए चौधरपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां हालत में सुधार न होने पर उसे आज पाकबड़ा स्थित निजी अस्पताल के लिए रेफर किया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने शव को चौधरपुर अस्पताल के सामने शव रख कर हंगामा शुरू कर दिया।

सूचना मिलने पर जिवाई चौकी इंचार्ज अरूण चौधरी पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंच गए और सीढ़ियों के पास खड़े होकर उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी फोन पर अवगत कराते समय अचानक संतुलन बिगड़ने से नीचे गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल उपचार के लिए मुरादाबाद के पाकबड़ा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ उन्हें गंभीर हालत में दिल्ली एम्स के लिए रेफर कर दिया गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )