अमरोहा: ड्यूटी पर जा रही महिला सिपाही को ट्रैक्टर-ट्राली ने कुचला, मौके पर ही मौत

उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha) जिले में ड्यूटी पर जा रही स्कूटी सवार महिला सिपाही (Woman Constable) को ईंटों से लदे ट्रैक्टर-ट्राली ने कुचल दिया, जिससे महिला सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक महिला सिपाही रविता सिंह (Ravita Singh) नगर कोतवाली संभल में तैनात थी। सूचना मिलने पर सीओ सदर समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


सूचना के बाद सिपाही के परिजन भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। मामले में देर शाम तक तहरीर नहीं दी गई। जानकारी के अनुसार यह हादसा डिडौली कोतवाली क्षेत्र में जोया-संभल मार्ग पर कपासी गांव में पुलिस चौकी के पास हुआ। जनपद बिजनौर के नूरपुर थानाक्षेत्र के गांव हसुपुरा निवासी ज्वाला सिंह की पत्नी रविता सिंह (32) यूपी पुलिस ने कांस्टेबल थीं। वर्ष 2016 बैच की रविता सिंह की पहली तैनाती सीतापुर, जबकि दूसरी तैनाती संभल नगर कोतवाली में हुई थी।


Also Read: सिद्धार्थनगर: कोरोना के डर से अपनों ने मोड़ लिया मुंह, तब शव को कंधा देने आगे आई खाकी, कराया अंतिम संस्कार


रविता सिंह का मायका भी बिजनौर के नूरपुर थानाक्षेत्र के गांव सिंघा का है। शनिवार सुबह करीब दस बजे रविता सिंह स्कूटी पर सवार होकर ड्यूटी के लिए संभल जा रही थीं। वह कपासी गांव में स्थित पुलिस चौकी के पास पहुंची थीं, तभी सामने से आ रहे ईंटों से लदे ट्रैक्टर-ट्राली ने उन्हें टक्कर मार दी।


हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्राली लेकर फरार हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि रविता के सिर पर लगा हेलमेट भी टूट गया और उनकी की मौके पर ही मौत हो गई। थोड़ी ही देर में राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद सीओ सदर विजय कुमार राना और डिडौली पुलिस मौके पर पहुंची।


Also Read: UP: ‘जिन्हें वैक्सीन की नहीं लगीं दोनो डोज, उन पुलिसकर्मियों को मतगणना से मुक्त रखा जाए, सबकी जान जरूरी’, कमिश्नर ने जारी किया आदेश


जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मौत की खबर मिलते ही महिला सिपाही के परिजन भी रोते-बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। इस मामले देर शाम तक तहरीर नहीं दी गई थी। इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )