UP के ‘करोड़पति दारोगा’ की आई शामत, आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज, मेरठ में बनवाया था आलीशान फॉर्म हाउस

यूपी के मेरठ जिले में तैनात रहे एक दारोगा पर आय से अधिक संपत्ति होने का आरोप लगा है. दरअसल, करीब डेढ़ साल से इस मामले की जांच प्रभारी निरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन द्वारा की जा रही थी. अब जिसमें पाया गया है कि करोड़पति दारोगा ने अपनी आय की तुलना में 134% अधिक संपत्ति जुटाई है. रिपोर्ट की मानें तो दारोगा ने पिछले 09 सालों में करीब 62 लाख रुपए कमाए, लेकिन खर्चा करीब डेढ़ करोड़ रुपए का किया. जी हां..दारोगा ने मेरठ में फ्लैट समेत कई संपत्ति खड़ी कर दी. अब जब दारोगा दोषी पाया गया है तो उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल आरोपित दारोगा इस वक्त लखनऊ में तैनात है. जिसके चलते जल्द ही विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी जाएगी.

जनप्रतिनिधि ने प्रेस कांफ्रेस करके किया था दारोगा का पर्दाफाश

जानकारी के मुताबिक, 2020 में मेरठ के थाना हस्तिनापुर में तैनात दारोगा धर्मेंद्र सिंह कि भ्रष्टाचारी गतिविधियों के खिलाफ गोपाल काली नाम के एक जनप्रतिनिधि ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. जिसमें हस्तिनापुर वन सेंचुरी की जमीन पर दरोगा के अवैध आलीशान फार्म हाउस का खुलासा किया था. दारोगा का यह फार्म हाउस घने जंगल के बीच सभी सुविधाओं से लैस था इसके अलावा दारोगा के घर पर बिजली विभाग ने भी छापा मारा था, जिसमें चोरी की बिजली से दरोगा का घर रोशन होता हुआ मिला.

Also Read : लखनऊ: 7 मदरसों को निलंबन का नोटिस जारी, भूमि एवं भवन संबंधी मानक पूरा न करने का आरोप

तमाम आरोपों के बीच तत्कालीन एसएसपी अजय साहनी ने दारोगा को हस्तिनापुर के चार्ज से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया था. इसके बाद से लगातार पिछले करीब डेढ़ साल से भ्रष्टाचार निवारण संगठन की तरफ से इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी इसमें जांच कर रहे थे. अब जांच पूरी कर ली गई है. जिसके बाद मेरठ के मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

लखनऊ में है तैनाती

बता दें कि, दरोगा धर्मेद्र मूलरूप से आगरा के सिकंदरा थानाक्षेत्र के भोपालकुंज का निवासी है और वर्तमान समय में लखनऊ में तैनात हैं. 2011 में पिता की मृत्यु के बाद आश्रित में धर्मेंद्र को नौकरी मिली थी. मेरठ में तैनाती के दौरान दारोगा धर्मेंद्र सिंह मेरठ में मेडिकल, सरूरपुर और हस्तिनापुर थाने में तैनात रह चुके हैं.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )