पुलिस कस्टडी से फरार दुष्कर्म के आरोपी असलम को सगी बहन ने नहीं दी पनाह, करवा दिया गिरफ्तार

आगरा (Agra) में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें दुष्कर्म के आरोपी को खुद उसकी बहन ने ही गिरफ्तार करा दिया. दरअसल, दीवानी पेशी में गुरुवार को यह आरोपी पुलिस की लापरवाही से फरार हुआ था. इस मामले में पुलिस लाइन के छह सिपाही और आरोपी के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है.


ये था पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, जिला कारागार में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में निरुद्ध कागारौल निवासी असलम को गुरुवार को अन्य बंदियों के साथ दीवानी पेशी पर लाया गया था. शाम को बंदियों को पुलिसकर्मी जेल में दाखिल करने गए थे. जेल में गिनती में असलम नहीं मिला था. यह देखते ही विभाग में हड़कम्प मच गया.


Also Read : पुलिसकर्मियों पर लगा वसूली करने का इल्जाम तो सोशल मीडिया पर भड़क गया सिपाही


आरोपी असलम की बहन आगरा (Agra) स्थित नाई की मंडी में रहती है. दीवानी से भागने के बाद वो पैदल एमजी रोड होता हुआ बहन के घर पहुंच गया. बहन ने उससे पूछा कि तुम जेल में थे, यहां कैसे आ गए. उसने बताया कि वो किस तरह पुलिस कस्टडी से भाग कर आया है. इतना सुनते ही असलम की बहन ने उसे बैठा लिया. असलम को बातों में उलझाकर रखा. उसके यहां आने की सूचना पर थाना कागारौल पुलिस को दी. इसके बाद थाना न्यू आगरा पुलिस पहुंच गई.


इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

बंदी के भागने की खबर सामने आते ही इस मामले में आगरा (Agra) पुलिस लाइन के एसआई उदयवीर सिंह ने मुख्य आरक्षी समुंद्र सिंह, आरक्षी अरविंद कुमार (ड्यूटी वितरण), शेर सिंह (चेकिंग ड्यूटी), प्रवीण (निगरानी एवं चेकिंग ड्यूटी), सिपाही अजय प्रताप सिंह, आरक्षी साजिद और बंदी असलम के खिलाफ धारा 223, 224 में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीँ आरोपी को अब और भी ज्यादा सख्ती के साथ रखा गया है.


Also Read गोरखपुर: ट्रैफिक SP पर प्रताड़ित करने का आरोप, होमगार्ड के एपीसी की मौत पर मचा हंगामा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )