Anant Chaturdashi 2024: अनंत चतुर्दशी की विशेष धार्मिक मान्यता होती है. इस दिन भक्त भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के लिए व्रत रखकर पूजा करते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर अनंत चतुर्दशी का व्रत रखा जाता है. अनंत चतुर्दशी को अनंत चौदस के नाम से भी जाना जाता है. माना जाता है कि अनंत चतुर्दशी का व्रत रखने पर भक्तों के जीवन से आर्थिक, मानसिक और शारीरिक कष्ट दूर हो जाते हैं. इसके अतिरिक्त मुक्ति पाने के लिए भी इस व्रत को रखा जा सकता है. इसी के साथ बता दें कि गणेश जी का विसर्जन भी इसी दिन किया जाता है.
अनंत चतुर्दशी शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार इस साल चतुर्दशी तिथि का प्रारंभ 16 सितंबर को दोपहर 3:10 बजे पर हो रहा है और यह 17 सितंबर सुबह 11:44 बजे समाप्त होगा. उदया तिथि के अनुसार देखें तो इस साल अनंत चतुर्दशी का व्रत मंगलवार यानी 17 सितंबर 2024 को रखा जाएगा.
अनंत चतुर्दर्शी पूजा विधि
अनंत चतुर्दशी के दिन व्रत रखने वाले भक्त मान्यतानुसार भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा करते हैं. सुबह-सवेरे उठकर स्नान किया जाता है और स्वच्छ वस्त्र धारण किए जाते हैं. इसके बाद भक्त व्रत का संकल्प लेते हैं. फिर बारी आती है कलश स्थापना करने की. भगवान विष्णु की प्रतिमा को साफ किया जाता है और पूजा के लिए केसर, कुमकुम, हल्दी, फूल, अक्षत, फल और भोग आदि श्रीहरि के समक्ष अर्पित किए जाते हैं. हल्दी, कुमकुम या केसर से रंगी कच्ची डोरी पर चौदह गाठें बांधकर उसपर अनंत लिखा जाता है. अनंत चतुर्दशी की पूजा करते हुए विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना भी बेहद शुभ होता है. इस घर में विशेषकर आटे की रोटियां या फिर पूड़ी बनाई जाती हैं और पूजा के पश्चात प्रसाद में बांटी जाती हैं.
अनंत चतुर्दशी के दिन बहुत से भक्त घर में सत्यनारायण का पाठ भी करवाते हैं. सत्यनारायण व्रत और कथा इस दिन करने पर विशेष लाभ मिलता है. इस अवसर पर अनंत देव (Anant Dev) की कथा भी सुनी जाती है.
इस दिन ना खाएं नमक
अनंत चतुर्दशी का दिन बहुत शुभ माना जाता है क्योंकि इस दिन भगवान गणेश का विसर्जन किया जाता है. लेकिन इस दिन नमक वर्जित रहता है, जो लोग व्रत रखते है वो तो नमक नहीं ही खाएंगे, लेकिन जो व्रत नहीं करने वाले भी नमक का सेवन बिल्कुल नहीं करे. इससे पूरे परिवार पर नकारात्मक असर पड़ता है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )



















































