उत्तर प्रदेश के मैनपुुरी जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मानसिक रूप से बीमार एक दारोगा ने गुरुवार को थाने में हंगामा शुरू कर दिया। दारोगा ने पहले तो सरकारी रिवॉल्वर निकालकर थाने में मौजूद साथियों पर तानी इसके बाद अपनी कनपटनी से सटाकर मरने की धमकी देने लगा। यह देख वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के होश गए।
पुलिसकर्मियो से हुई गरमागर्मी तो निकाल ली रिवाल्वर
हालांकि, वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने दारोगा पर काबू पाने के लिए उससे रिवॉल्वर छीन ली। वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही एसपी अजय शंकर राय ने दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही दारोगा के परिजनों को मैनपुरी बुलाया गया है। सूत्रों का कहना है कि बरनाहल थाना क्षेत्र की नवाटेढ़ा पुलिस चौकी पर तैनात एचसीपी विजय कुमार लंबे समय से मानसिक रूप से बीमार चल रहे हैं। दो माह पहले ही छुट्टी से वे वापस चौकी लौटे थे।
Also Read : यूपी: जब थाने के अन्दर तनाव में आकर दारोगा खुद को मारने लगा गोली, मचा हड़कंप
इस दौरान बुधवार को एसओ संजेश कुमार के साथ उन्हें हाईकोर्ट के सम्मन के संबंध में कोर्ट भेजा गया था। लेकिन कोर्ट से वापस आने के बाद वे परेशान हो गए। सूत्रों ने बताया कि गुरुवार की सुबह सम्मन को लेकर वे भड़क गए। पहले साथी पुलिस कर्मियों से गरमा गरमी हुई इसके बाद उन्होंने सरकारी रिवाल्वर निकाल ली और मौजूद साथी पुलिस कर्मियों की ओर लहरा दी।
Also Read: गाज़ीपुर सिपाही मौत मामले में आया नया मोड़, अब पुलिस पर लगे ये संगीन आरोप
यह देख पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए और वे घबरा गए। एसओ संजेश कुमार के निर्देश पर पुलिस कर्मियों ने उन्हें पकड़ा तो वे रिवाल्वर कनपटी पर रखकर गोली चलाने की धमकी देने लगे। लेकिन पुलिस कर्मियों ने झपट्टा मारकर उनसे रिवाल्वर छीन ली और उन्हें शांत कराया।
Also Read: अब जैंटलमैन बनेगी यूपी पुलिस, सूट-बूट पहनकर बोलेगी फर्राटेदार अंग्रेजी
फिलहाल एसपी के निर्देश पर एसओ ने दारोगा के परिजनों से बात कर उन्हें मैनपुरी आने के लिए कहा है। एसओ संजेश कुमार ने बताया है कि विजय सिंह पुत्र गुलाब जाट निवासी सिहोरा थाना राया जमुना पार मथुरा के निवासी है। वे मानसिक रूप से बीमार चल रहे हैं। दो माह पहले ही वे उपचार कराकर लौटे हैं। उन्हें छुट्टी दे दी गई। परिजन उन्हें लेने आ रहे हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )