मुकेश कुमार, ब्यूरो चीफ़ पूर्वांचल। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का शुभारंभ करते हुए कुलपति प्रो पूनम टंडन ने आशा व्यक्त की कि नैक मूल्यांकन एवं अन्य अंतराष्ट्रीय रैंकिंग सूचियों में लगातार अपनी प्रतिष्ठा बढ़ा रहे इस विश्वविद्यालय में प्रवेश लेकर विद्यार्थी उच्च शिक्षा के अपने लक्ष्यों को सफलतापूर्वक हासिल कर सकेंगे।
Also Read : गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए छात्रों का बढ़ा रुझान, अबतक 15 हजार आवेदन
आज से शुरू प्रवेश प्रक्रिया में अभ्यर्थी परास्नातक के कुल 51 पाठ्यक्रमों के लिए परिसर में उपलब्ध 4248 सीटों के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन फॉर्म और प्रवेश विवरणिका विवि के प्रवेश पोर्टल www.dduguadmission.in पर उपलब्ध है।
प्रदेश शासन के दिशानिर्देशों के अनुसार इस बार प्रवेश समर्थ पोर्टल के माध्यम से होना है। इस बार महाविद्यालयों में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को भी प्रवेश पोर्टल पर जाकर पंजीकरण कराना होगा जिससे उन्हें एक डीडीयू रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा।
Also Read : डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट विभाग के 141 छात्रों का समर इंटर्नशिप हेतु चयन
परिसर में पीजी पाठ्यक्रमों में उपलब्ध सीटों का विवरण
एम ए : 1778
एमएससी : 531
एम कॉम : 150
एम बी ए: 150
एम एस सी कृषि : 144
पीजी डिप्लोमा : 204
एल एल बी: 374
एल एल एम : 36
बीपीएड: 220
एम एड: 165
एमएचएमसीटी: 30
प्रवेश के लिए इस बार DDURN पंजीकरण जरूरी
नयी व्यवस्था में अब विश्वविद्यालय या उससे सम्बद्ध किसी कालेज में प्रवेश लेने के इच्छुक आवेदकों को सबसे पहले विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल पर जाकर पंजीकरण कराना होगा। इस के बाद उसे एक डीडीयूआरएन (डीडीयू रजिस्ट्रेशन नम्बर) प्राप्त होगा।
Also Read : पूर्वी उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्टता की ओर प्रगति करता AIIMS गोरखपुर
यदि अभ्यर्थी विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश लेना चाहता है तो वह उसी पोर्टल पर प्रोग्राम का चयन करके अपना फार्म पूरा कर सकता है। ऐसे आवेदक जो किसी कालेज में प्रवेश लेना चाहते हैं वे सम्बन्धित महाविद्यालय में अपने डीडीयूआरएन का उल्लेख करते हुए वहां का फार्म भरेंगे। बिना डीडीयूआरएन के कालेज उनका प्रवेश नहीं करेंगे। प्रत्येक आवेदक का केवल एक पंजीकरण नंबर होगा। इसी के माध्यम से वह चाहे तो एक से अधिक पाठ्यक्रमों के आवेदन कर सकेगा।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं