बॉलीवुड: फिल्म डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पानीपत’ बहुत जल्द सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार मौजूद हैं. अर्जुन कपूर इस फिल्म में लीड रोल में नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस कृति सेनन के अलावा संजय दत्त भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर छा चूका है, और साथ ही इसके दो गाने भी सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं.
अर्जुन कपूर इस फिल्म में मराठी योद्धा के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो अपने देश के लिए मरने को हमेशा तैयार रहता है. इन दिनों इसका एक और गाना ‘मन में शिवा’ जबरदस्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गाने में फिल्म के भव्स सेट्स भी नजर आ रहे हैं. इस गाने को कुणाल गांजावाला, दीपांशी नागर और पद्मनाभ गायकवाड ने मिलकर गाया है. इस गाने का लिरिक्स जावेद अख्तर का है. रिलीज होते ही यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है.
देखिए इस गाने का वीडियो-


Also Read: ग्राउंड पर फुटबॉल खेलते वक़्त सनी लियोनी से एक शख्स ने पूछ डाला यह सवाल, Video वायरल
इस फिल्म में, हैंडसम हंक अर्जुन कपूर ‘सदाशिव राव भाऊ’ की भूमिका निभा रहे हैं. जो पेशवा बाजीराव प्रथम का भतीजे थे और पानीपत की तीसरी लड़ाई में मराठा सेना के सरदार सेनापति के रूप में सेवारत थे. कृति सेनन मराठा महारानी के अवतार में काफी जंच रही हैं. उनके किरदार का नाम पार्वती बाई है. संजय दत्त ऐतिहासिक पात्र अहमद शाह अब्दाली के गेटअप में पूरी तरह डूबे नजर आ रहे हैं.
Also Read: Video: कार्तिक आर्यन का गाना ‘अंखियों से गोली मारे’ रिलीज़, पत्नी-गर्लफ्रेंड के बीच फंसे दिखे एक्टर
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )