बिगबॉस के घर में एंग्रीमैन के नाम से मशहूर हुए बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली के बारे में एक बड़ा खुलासा हुआ है. रानी मुखर्जी की कज़िन तनीषा के साथ रिश्ते में रहे अरमान कोहली के पिता राजकुमार कोहली के ड्राइवर सोनू ने अरमान को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. बिगबॉस-7 में भी तनीषा और अरमान एक साथ एंट्री पा चुके यहीं. जहां पर अरमान का अग्रेसिव रूप देखने को मिला था.
अरमान के बारे में स्पॉटबॉय से बातचीत में राजकुमार कोहली के ड्राइवर सोनू ने अरमान की हरकतों के बारे में बताया. उन्होंने कहा, ”वे गुस्से में आज तक रानी मुखर्जी के घर के बाहर बाथरूम कर देते हैं. उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. जब भी उन्हें रानी की कजिन तनीषा पर गुस्सा आता है, वो ऐसा करते हैं. ”
गौरतलब है कि बिग बॉस-7 में तनीषा और अरमान कोहली एक-दूसरे के करीब आए थे. जिसके बाद 2014 में उनका ब्रेकअप हो गया था. ब्रेकअप के वक्त तनीषा ने जो ट्वीट किये थे उससे ये मालूम चलता है कि अरमान के उनकी इज्जत ना करने की वजह से वे अलग हुई थीं. ख़बरों की मानें तो तनीषा के साथ भी अरमान ने मारपीटभी की थी.
Also Read: मिया खलीफा ने शेयर किया बेहद मदहोश कर देने वाला फोटो, फैंस बोले- अब इंतजार नहीं होता