जब से केंद्र सरकार ने सेना भर्ती के लिए अग्निपथ योजना का ऐलान किया है तब से लगातार युवा सड़कों पर उतर कर इसका विरोध कर रहे हैं. केंद्र ने साफ़ कर दिया था कि ये योजना वापस नहीं ली जाएगी और जल्द इसकी प्रक्रिया भी शुरू होगी. इसी बीच आज सेना ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 जुलाई 2022 से शुरू होगी. इसके तहत उम्मीदवारों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. इसके बाद भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर विजिट करना होगा. नोटिफिकेशन में बताया गया है कि 8वीं और 10वीं पास युवा भी इसमें अप्लाई कर सकते हैं.
इन पदों पर होगी भर्ती
अग्निवीर जनरल ड्यूटी
अग्निवीर टेक्निकल (एविएशन/एम्यूनेशन)
अग्निवीर क्लर्क/ स्टोरकीपर टेक्निकल
अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास
अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास
जानें मिलेगा कितना वेतन ?
जानकारी के मुताबिक, भर्तियां पूरी तरह से उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर मेरिट आधारित होंगी. केवल भर्ती प्रक्रिया में पास होने वाले उम्मीदवारों को सेना में भर्ती का दावा करने का कोई अधिकार नहीं होगा. यह भी कहा गया है कि जिन उम्मीदवारों के पास जरूरी सर्टिफिकेट नहीं होंगे, वे खुद रिजेक्शन के लिए उत्तरदायी होंगे. उम्मीदवारों की भर्ती 4 वर्षों के लिए की जाएगी. इस दौरान प्रत्येक वर्ष 30 दिनों की छुट्टी भी मिलेगी.
चार साल की सर्विस पूरी होने के बाद अग्निवीरों को सेवा निधि पैकेज, अग्निवीर स्किल सर्टिफिकेट और कक्षा 12वीं के समकक्ष योग्यता प्रमाणपत्र भी मिलेगा. जो उम्मीदवार 10वीं पास हैं उन्हें 4 साल के बाद 12वीं समकक्ष पास सर्टिफिकेट भी मिलेगा जिसकी पूरी जानकारी बाद में जारी की जाएगी.
सर्विस के पहले साल 30,000/- वेतन और भत्ते, दूसरे साल 33,000/- वेतन और भत्ते, तीसरे साल 36,500/- वेतन और भत्ते तथा आखिरी साल 40,000/- वेतन और भत्ते दिए जाएंगे.
भर्ती के लिए चहिए होंगे इतने नंबर
जनरल ड्यूटी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 10वीं में न्यूनतम 45 प्रतिशत नंबरों के साथ पास होना जरूरी है.
टेक्निकल एविएशन और एम्यूनेशन पदों के लिए फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स और इंग्लिश सब्जेक्ट्स में 50 प्रतिशत नंबरों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है.
क्लर्क/ स्टोरकीपर पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी भी स्ट्रीम से न्यूनतम 60 प्रतिशत नंबरों के साथ 12वीं पास होना जरूरीहै. अंग्रेजी तथा मैथ्स में 50 प्रतिशत नंबर होने जरूरी हैं.
ट्रेड्समैन के पदों पर 10वीं और 8वीं पास की अलग-अलग भर्ती की जाएगी. सभी विषयों में 33 प्रतिशत नंबर होने अनिवार्य हैं.
सभी पदों के लिए निर्धारित आयुसीमा 17.5 वर्ष से 23 वर्ष निर्धारित है.
Also Read : Agnipath Protest: यूपी के 14 जिलों में 34 मुकदमें दर्ज, 387 उपद्रवी गिरफ्तार
25% अग्निवीरों को किया जाएगा परमानेंट
भर्ती हुए नौजवानों को कोई पेंशन या ग्रेजुएटी नहीं मिलेगी. साथ ही मौजूदा समय के सैनिकों को मिलने वाली कैंटीन की सुविधा भी अग्नीवीरों को नहीं मिलेगी. 4 साल की सेवा पूरे होने पर बैच के 25% अग्निवीरों को भारतीय सेना में भर्ती कर लिया जाएगा. जो 25 साल और नौकरी कर सकेंगे.