बॉलीवुड: आज से लगभग 30 साल पहले जब अरशद वारसी ने बॉलीवुड में अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी तब से इनकी अभिनय में भी रूचि होने लगी थी. हालांकि अब परिदृश्य कुछ और है. अरशद वारसी का मानना है कि अभिनेता अब बस महज ‘अभिनेता’ नहीं रहे, वे एक ‘वस्तु’ हैं। एक ‘उत्पाद’ जिसे बेचे जाने की जरूरत है.
एक्टर अरशद वारसी ने साल 1987 में ‘काश’ में महेश भट्ट के सहायक निर्देशक के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की. साल 1996 में फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ के साथ बतौर अभिनेता अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने से पहले उन्होंने एक कोरियोग्राफर के तौर पर भी काम किया.
अरशद ने एक इंटरव्यू में बताया, “मुझे लगता है कि जब मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी, चीजें सहज-सरल थीं, लोग भी उतने जटिल नहीं थे, बोझ भी कम था, लेकिन अब यह थोड़ा जटिल हो गया है. पहले आप एक अभिनेता थे, अब एक उत्पाद हैं, जिसे बेचे जाने की आवश्यकता है, तो ऐसे में आपको एक निश्चित तरीके से पहनावे, चलने, बात करने की जरूरत है. इसके साथ ही कुछ निश्चित चीजों को करने की भी आवश्यकता है और आपको लगभग हर वक्त या अक्सर या जितना हो सके सूर्खियों में रहना होगा. पहले आपको बस अभिनय करना होता था.”
एक्टर अरशद ने आगे यह भी कहा कि आज के समय के फिल्मों की किस्मत ओपेनिंग वीकेंड में बॉक्स ऑफिस नंबर्स द्वारा तय होती है, जबकि पहले ऐसा नहीं था. उन्होंने कहा, “पूरी चीज शुक्रवार, शनिवार और रविवार के बीच टिकी हुई है, ये बेहद दुखद है. काफी सारी फिल्मों को वक्त की जरूरत होती है. उदाहरण के लिए, अगर ‘शोले’ आज रिलीज हुई होती, तो यह अच्छा प्रदर्शन नहीं करती क्योंकि रिलीज के वक्त इसने उतना अच्छा नहीं किया था.
लोगों ने उन्हें आगे मौका दिया, उन्होंने जाकर इसे देखा और माना कि यह एक बेहतरीन फिल्म है. यह दुख की बात है कि अब ये सुविधा उपलब्ध नहीं है. कोई सिनेमा की गुणवत्ता के लिए इसे नहीं बनाता, फिल्में अब कमाई के लिए बनाई जाती है, तो आप ऐसी चीजें फिल्मों में डालते हैं जो उन तीन दिनों लोगों को रोमांचित करे.”
Also Read:फिल्म ‘पानीपत’ का नया गाना ‘मन में शिवा’ रिलीज़, वीडियो में दिखा मराठाओं का दम
अपने 23 साल लंबे एक्टिंग करियर में 51 वर्षीय इस अभिनेता ने कई शैलियों की फिल्मों में काम किया है, हालांकि इनमें ज्यादातर कॉमेडी है. अरशद ‘पागलपंती’ के साथ अपनी इसी शैली में वापसी कर रहे हैं. अनीस बज्मी की यह फिल्म कल शुक्रवार को रिलीज हुई जिसमें उनके साथ अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, पुलकित सम्राट जैसे और भी कई कलाकार हैं.
Also Read:ग्राउंड पर फुटबॉल खेलते वक़्त सनी लियोनी से एक शख्स ने पूछ डाला यह सवाल, Video वायरल
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )