योगी इम्पेक्ट: UP ने सैनिटाइजर उत्पादन में रचा इतिहास, दूसरे राज्यों को भी उपलब्ध कराकर पहुंचाई मदद

कोरोना संक्रमण से बचाने में सैनिटाइजर की अहम भूमिका होती है। जब संक्रमण से दूसरे राज्य परेशान थे, उन्हें सैनिटाइजर की जरूरत थी, तब उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से उन्हें सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया। राज्य ने 1 करोड़ 76 लाख 66 हजार लीटर सैनिटाइजर का उत्पादन (Sanitizer Production) कर इतिहास रच दिया है। प्रदेश में कुल उत्पादन क्षमता 6 लाख लीटर से अधिक है।


प्रदेश की सभी इकाइयों से 1 करोड़ 60 लाख 7600 पैकिंग की बाजारों में आपूर्ति की जा चुकी है। अभी वर्तमान में कुल 51 लाख 88 हजार 260 पैकिंग बिक्री के लिए उपलब्ध है। कोरोना आपदा से निपटने के प्रयास में वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सैनिटाइजर का उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने कई कंपनियों को सैनिटाइजर बनाने का लाइसेंस दिया है।


Also Read: NEET टॉपर कुशीनगर की बिटिया आकांक्षा को CM योगी ने किया सम्मानित, सरकार उठाएगी MBBS की पढ़ाई का पूरा खर्च


उत्तर प्रदेश में चीनी मिलें, डिस्टिलरी, सैनिटाइजर बनाने वाली कंपनियां और अन्य संस्थाएं सैनिटाइजर का उत्पादन कर रही हैं। ऐसे में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तराखंड, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में उत्तर प्रदेश का बना सैनिटाइजर भेजा जा रहा है।


वहीं, स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों, नगर निगम कर्मियों, पुलिस एवं जिला प्रशासन को निशुल्क सैनिटाइजर की आपूर्ति भी की जा रही है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )