बिग बॉस 14 के घर में छह नए चैलेंजर्स की एंट्री हुई है। जिसमे पिछले सीजन में शामिल अर्शी खान भी मौजूद हैं। अर्शी खान ने आते ही अभिनव शुक्ला से तफरी लेना शुरू कर दिया है। शो में एंट्री लेते हैं अर्शी ने ये ऐलान किया कि उनका हाल ही में ब्रेकअप हुआ है और अभिनव उन्हें बेहद पसंद हैं। जिसके बाद घर का माहौल काफी मजाकिया हो गया। वहीं अभिनव अर्शी की बातें सुनकर काफी शर्मा जाते हैं।
अर्शी ने बताया ये
जानकारी के मुताबिक, बिग बॉस-14′ में अर्शी खान ने चैलेंजर्स के रूप में एंट्री ली है। नए प्रोमो में अर्शी खान, अभिनव शुक्ला के साथ फ्लर्ट करते नजर आ रही हैं। अर्शी अभिनव से कहती हैं कि वह उनसे कैसे बचेंगे, उन्हें वह पापा भी बना सकती हैं।
Also read: Bigg Boss 14: तो क्या शादीशुदा हैं राखी सावंत?, अर्शी खान ने किया चौंकाने वाला दावा
वीडियो में दिखाया गया है कि अर्शी, अभिनव से हाथ मिलाती हैं और कहती हैं कि तुम तो मेरे हो। जिसके बाद वह कहती हैं, ‘मैं ब्रेकअप ही करके आई हूं। एक तरफ है घर वाली और एक तरफ बाहर वाली। अभिनव आप खुद को मुझसे कैसे बचाएंगे। मैं आपको पापा भी बना सकती हूं।’ अर्शी की बात सुनकर अभिनव काफी शर्माते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद अर्शी हंसते हुए कहती हैं कि इसकी तो मैं जिंदगी बर्बाद दूंगी।
फाइनलिस्ट को चैलेंज देंगे एक्स कंटेस्टट
इस बार का बिग बॉस पहले के मुकाबले काफी अलग है। अब बिग बॉस में 4 फाइनलिस्ट है। इसमें जैस्मिन भसीन, एजाज खान, रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला शामिल है। इसके अलावा बिग बॉस घर के पुराने कंटेस्टेंट चैलेंजर बनकर जाते है। इनमें विकास गुप्ता, राखी सावंत, कश्मीरा शाह, मनु पंजाबी, राहुल महाजन और अर्शी खान शामिल हैं। अब इन सबमें से कोई भी ट्रॉफी जीत सकता है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )
















































