Asian Games 2023: भारत के नाम एक और Gold Medal, मिक्स्ड डबल्स स्क्वैश में दीपिका पल्लीकल की जोड़ी का शानदार प्रदर्शन

चीन में आयोजित एशियन गेम्‍स 2023 (Asian Games 2023) में हरिंदर पाल और दीपिका पल्लीकल की जोड़ी ने फाइनल में मलेशियाई जोड़ी को हराकर मिक्स्ड डबल्स स्क्वैश में गोल्ड ( Gold in Mixed Doubles Squash) मेडल अपने नाम कर लिया। भारतीय जोड़ी ने मलेशिया की आइफ़ा बिनती आज़मान और मोहम्मद सयाफिक बिन मोहम्मद कमाल को सीधे गेम में 2-0 से हराया।

उन्होंने गेम बॉल से वापसी करते हुए 11-10, 11-10 से जीत हासिल की। बता दें, भारतीय खिलाड़ी पहले गेम में पिछड़ रहे थे लेकिन उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए पहला गेम जीत लिया। दीपिका और हरिंदर के पास दूसरे गेम में 9-2 की शानदार बढ़त थी, लेकिन मलेशियाई खिलाड़ियों ने अपनी पूरी ताकत से वापसी करते हुए लगातार आठ अंक जीतकर स्कोर 10-9 से अपने पक्ष में कर लिया।

भारतीयों ने उम्मीद नहीं खोई और लेट बॉल के बाद कुछ रिप्ले के बाद, उन्होंने मैच जीतने के लिए अगले दो अंक जीते और स्क्वैश में भारत के लिए दूसरा स्वर्ण पदक हासिल किया, इसके पहले पुरुषों ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टीम खिताब जीता था।

Also Read: World Cup 2023: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच होगा पहला मुकाबला, टीमों का शेड्यूल जारी

इससे भारत के स्वर्ण पदकों की संख्या 20 और कुल पदकों की संख्या 83 हो गई है। भारत को स्क्वैश में और सफलता मिलने के आसार अभी ख़त्म नहीं हुए हैं क्योंकि शीर्ष पुरुष एकल खिलाड़ी सौरव घोषाल ने पुरुष एकल फ़ाइनल में जगह बना ली है।

आज भारत के पदक तालिका में दूसरे गोल्ड मेडल का इजाफा हुआ है। महिला कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने गुरुवार को हांगकांग में चीनी ताइपे को 230-228 के स्कोर से हराकर भारत की पदक तालिका में एक और स्वर्ण पदक जोड़ दिया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )