शहनाज गिल का डांस VIDEO देख आसिम बोले- ‘लोग कैसे इतनी जल्दी अपनों को भूल जाते हैं’, फैंस ने लगाई फटकार

 एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से शहनाज गिल किसी भी पार्टी में दिखायी नहीं दी. हाल ही में उनकी मैनेजर की सगाई हुयी, जिसमें शहनाज को स्पॉट किया गया. पार्टी में डांस करते हुए शहनाज का एक वीडियोे सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है. जिसे देख कर आसिम रियाज ने कुछ ऐसा कमेंट कर दिया, जिसकी वजह से लोगों ने उन्हें ही ट्रोल कर दिया. दरअसल आसिम ने शहनाज के डांस करने पर आपत्ति जताई है.

आसिम रियाज की पोस्ट पर मचा बवाल

जानकारी के मुताबिक, बिग बॉस 13 विनर और फेमस एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का निधन की वजह से हर कोई हैरान है. अपने सबसे खास दोस्त को खो देने के बाद शहनाज गिल कुछ समय के लिए बिल्कुल गायब हो गयीं थी. पर हाल ही में शहनाज को अपने मैनेजर कौशल जोशी की इंगेजमेंट सेरेमनी में हंसते, डांस करते हुए देखा गया तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. शहनाज गिल ने अपने मैनेजर की सगाई के फंक्शन में ब्लैक कलर का गाउन पहना था. सगाई की पार्टी में शहनाज गिल ने जमकर डांस भी किया. पर ये देख कर आसिम रियाज ने कुछ अजीब ही कमेंट किया है.

आसिम ने अपने ट्वीट में लिखा- अभी कुछ डांसिंग क्लिप्स देखे… सच में लोग इतनी जल्दी अपनों को भूलकर आगे बढ़ जाते हैं. क्या बात क्या बात….. #Newworld. आसिम के इस ट्वीट पर बवाल मच गया है. लोग आसिम की सोच को छोटा बता रहे हैं.

लोगों ने सुनाई खरी खोटी

आसिम को यूजर्स जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं. फैंस सोशल मीडिया पर SHAME ON ASIM RIAZ और शहनाज की मर्जी हैशटैग ट्रेंड करवा रहे हैं.

also read : सनी लियोनी के गाने ‘मधुबन’ पर बवाल के बाद आया कंपनी का बयान, नाम के साथ बदली जाएगी लिरिक्स

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )