उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान अपना परिवार छोड़कर जनता की सेवा करने में पूरा जीवन लगा देते हैं लेकिन जब उनके परिवार में किसी तरह की समस्या आती है तो उन्हें छुट्टी नहीं मिल पाती। जिसकी वजह से वो अक्सर तनाव का शिकार हो जाते हैं और आहत होकर आत्महत्या का रास्ता अपना लेते हैं। कुछ ऐसा ही मामला कानपुर देहात जिले में देखने को मिला। यहां पत्नी का इलाज कराने के लिए छुट्टी न मिलने पर भोगनीपुर कोतवाली में तैनात दारोगा ने गुरुवार को एसपी ऑफिस परिसर में सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारने की कोशिश की।
एएसपी ने छुट्टी देने से किया था मना
जानकारी के मुताबिक, हापुड़ जिले के तेजवीर सिंह पुलिस विभाग में दरोगा (सब इंस्पेक्टर) पद पर तैनात हैं। इस समय उनकी तैनाती भोगनीपुर कोतवाली में है। दरोगा का परिवार हापुड़ में रहता है। उनकी बीमार पत्नी कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती हैं। सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को दरोगा पत्नी की देखभाल के लिए 10 दिन की छुट्टी का प्रार्थनापत्र लेकर एएसपी के पास पहुंचे थे। एएसपी ने लंबी छुट्टी देने से मना कर दिया।
जिसके बाद दारोगा ने एसपी ऑफिस परिसर में सर्विस रिवॉल्वर निकाल ली और कनपटी पर लगाकर खुद को गोली मारने की कोशिश की। ये देख आसपास मौजूद पुलिस कर्मियों ने उससे रिवॉल्वर छीन ली। ऐसे में परेशान दारोगा पुलिसकर्मियों के सामने रोने लगा।
एएसपी ने 14 दिन की मंजूर कर दी छुट्टी
दारोगा ने कहा कि अगर बीमार पत्नी का इलाज नहीं करा सकता तो जान देना अच्छा है। उसने कैप उतार कर नीचे रख और वर्दी भी उतारने लगा। सीओ अर्पित कपूर ने दरोगा को समझाकर शांत कराया और अपने कार्यालय में ले गए। वहां बैठाकर पानी पिलाने के बाद फिर काफी देर तक समझाया। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी ने सब इंस्पेक्टर की 14 दिन की छुट्टी मंजूर कर दी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )