बिजनौर: युवतियों पर अश्लील टिप्पणी के बाद सामुदायिक संघर्ष, पथराव में कई घायल

मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले का है. जहां दो समुदायों के बीच जमकर पथराव हुआ. जिसके बाद पूरे मोहल्ले में तनाव का माहौल बना रहा. बीते गुरुवार को बिजनौर शहर के एक मोहल्ले में मुस्लिम युवक अपने दोस्तों के साथ चौराहे पर खड़ा हुआ था. जहां आने-जाने वाली युवतियों पर वो फब्तियां और छींटाकसी कस रहा था. जिस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने युवक को ऐसा करने से मना किया. जिसके विरोध में दोनों पक्षों में संघर्ष शुरू हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में जब तनाव बहुत ज्यादा बढ़ने लगा तब सूचना देकर पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने मौके पर 6 लोगों को हिरासत में ले लिया है.


Also Read: प्रयागराज: दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, दारोगा और तीन पुलिसकर्मी घायल, आरोपी नूर आलम समेत 4 गिरफ्तार


युवतियों पर भद्दे कमेंट्स करने से हुआ बवाल

बीते गुरुवार की देर शाम को नगीना थाना क्षेत्र के मोहल्ला खुर्रम सराय में 2 समुदाय के युवकों के बीच अच्छा-खासा बवाल हो गया. दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ. बताया जा रहा है कि मोहल्ले में मो. फरहान नाम का युवक अपने दोस्तों के साथ चौराहे पर खड़ा हुआ था और आती-जाती युवतिओं के ऊपर भद्दे कमेंट्स कस रहे थे. जिसका कपिल पक्ष के लोगों ने विरोध किया. इस दौरान इन दोनों के बीच कहासुनी और मारपीट हो गई. देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग वहां एकजुट हो गए और एक दूसरे पर पथराव करने लगे. इससे मोहल्ले में अफरातफरी फैल गई. घटना के पीछे छींटाकशी को लेकर हुआ विवाद कारण बताया जा रहा है. भीड़ में किसी पुलिस को सूचना देकर बुला लिया.


दो समुदाय के लोगों में संघर्ष

Also Read: मेरठ: प्रार्थना सभा के दौरान लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, 3 छात्र सस्पेंड


कपिल पक्ष की तरफ से दी गई तहरीर

इस संबंध में कपिल पक्ष की ओर से थाने पर तहरीर दी गई है. सीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि छींटाकशी को लेकर घटना हुई है. आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. 2 समुदायों के युवकों के बीच पथराव होने की सूचना पर सीओ और इंस्पेक्टर नगीना पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और पथराव कर रहे लोगों को दौड़ा लिया. पुलिस ने मौके से 6 लोगों को हिरासत में लिया है.


Also Read: मोदी को फिर से PM बनाने के लिए 15000 किमी की बाइक यात्रा पर निकलीं चेन्नई की यह महिला


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )