Video: डीजीपी की नाक के नीचे एएसपी ट्रैफिक करा रहे वसूली, दारोगा ने लगाए गंभीर आरोप

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जहां खुद यूपी पुलिस के मुखिया का मुख्यालय है। इसी लखनऊ की यातायात पुलिस में फैले भ्रष्टाचार का खुलासा करने वाला वीडियो सामने आया है। खास बात तो ये है कि भ्रष्टाचार के आरोप लखनऊ के एएसपी ट्रैफिक रविशंकर निम पर लग रहे हैं। इस वीडियो में एक सब इंस्पेक्टर पूरे दावे के साथ कहता सुना जा रहा है कि एएसपी अपने चहेतों से शहर के कई चौराहों पर वसूली कराते हैं।

 

कमाई वाले चौराहों पर चहेतों की लगवाते हैं ड्यूटी

ट्रैफिक का दारोगा का आरोप है कि एएसपी ट्रैफिक ने वसूली के चक्कर में अपने करीबी ट्रैफिककर्मियों को एक ही चौराहे तैनाती दे रखी है। हालांकि, ट्रैफिक दारोगा के इस खुलासे के संज्ञान में लेते हुए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने एएसपी ट्रैफिक पर लगे आरोपों की जांच करवाने की बात कही है। उनका कहना है कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

Also Read : Video: आईपीएस अफसर पर सिपाहियों के शोषण का आरोप, खेतों में ड्यूटी लगाकर कटवा रहे धान

 

https://youtu.be/PsKWC2XHVBc

फिलहाल, दारोगा के वीडियो ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा रखा है। दरोगा के अनुसार, एएसपी के कुछ चहेते ट्रैफिककर्मियों को कमाई वाले चौराहों पर तैनात करके एएसपी जेब भरने में जुटे हैं। वीडियो में दारोगा कहता है कि पिछली सरकार में भ्रष्टाचार करके जेबें भरने वाले अफसर अब भी मलाई काट रहे हैं। इस वीडियो में दरोगा कुछ ट्रैफिककर्मियों और उनकी तैनाती वाले चौराहों का नाम भी ले रहा है।

 

Also Read : खुशखबरी: पुलिसकर्मियों की गृह जनपद में पोस्टिंग शुरू, डीजीपी मुख्यालय ने बड़ी संख्या में दी तैनाती

 

एएसपी ट्रैफिक ने दी सफाई

दारोगा के आरोपों पर अपना पक्ष रखते हुए एएसपी ट्रैफिक रविशंकर निम ने कहा कि पद से हटाए जाने के बाद दारोगा उनपर गलत आरोप लगा रहा है। उनका कहना है कि एक कर्मचारी से अभ्रदता करने के मामले में दारोगा के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसएसपी को रिपोर्ट भेजी गई है। उन्होंने कहाकि झूठे आरोप लगाने की आला अधिकारियों से शिकायत की जाएगी।

 

Also Read : यूपी: जिस जिले में सिपाही के पद पर तैनात हैं पिता, वहां आईपीएस बनकर पहुंचा बेटा

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )