Bigg Boss 12 के सबसे ज्यादा पॉपुलर संगीतकार अनूप जलोटा को आखिरकार घर से बेघर होना पड़ा, इस धमाकेदार वीकेंड के वार में बिग बॉस ने यह कड़ा फैसला लिया और अनूप जलोटा संग सबा खान को घर से बाहर कर दिया। सलमान खान ने घरवालों के साथ काफी हंसी मजाक किया था साथ ही घरवालों की क्लास भी ली है. किसी को भी ऐसा बिलकुल नहीं लग रहा था की अनूप जलोटा घर से इतनी जल्दी बाहर हो जायेगे।
वहीं बिग बॉस हाउस में आते ही मेघा ने दीपिका से किचन छिन लिया है. आज घर में दीपिका और मेघा ने खाना बनाया था. घरवालों ने दोनों के द्वारा खाना बनाए गए खाने को टेस्ट किया और मेघा के खाने को ज्यादा घरवालों ने पसंद किया जिसके बाद किचन अब मेघा के पास चला गया है. इस बारे में सलमान खान ने बात करते हुए कहा कि अब दीपिका ने क्या कहा तो दीपिका ने कहा कि वह बाथरूम को साफ कर लेंगी. वहीं सलमान खान ने कहा कि सब लोग चाहते भी है कि आप बाथरुम साफ करें.