असम (Assam) के होजाइ (Hojai) जिले में स्थित कोविड केयर सेंटर में मंगलवार को एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने डॉक्टर (Doctor) के साथ जमकर मारपीट की। इस मामले में अबतक 24 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी हैं, जिनमें मोहम्मद कमरुद्दीन, मोहम्मद, जैनलुद्दीन, रेहनुद्दीन, सईदुल आलम, रहीमुद्दीन, राजुल इस्लाम, तैयबर रहमान और साहिल इस्लाम शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित डॉक्टर सेजु कुमार सेनापति उडाली कोविड केयर सेंटर में तैनात थे। मामले में असम के स्पेशल डीजीपी जीपी सिंह ने बताया कि होजाइ के एसपी को उन्होंने सभी आरोपियों की तुरंत धर-पकड़ करने का निर्देश दे दिया था। इसके बाद मंगलवार को ही आधी रात तक 8 आरोपियों को दबोच लिया गया।
जीपी सिंह ने आश्वासन दिया कि एक-एक दोषी को कानूनन सज़ा दिलाई जाएगी। अगले दिन 4 बजे तक 24 आरोपित गिरफ्तार कर लिए गए। आरोपितों में एक महिला भी है, जिसे वीडियो में डॉक्टर के साथ मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। डीजीपी ने यह भी आश्वासन दिया है कि इस मामले में कम से कम समय में एक मजबूत चार्जशीट बनाई जाएगी, ताकि अदालत में आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य और गवाह पेश किए जा सकें।
बता दें कि सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें आरोपी अस्पताल में घुसकर डॉक्टर के कपड़े उतारते हैं और फिर उन्हें घसीट-घसीट कर पीटते हैं। यही नहीं, इस दौरान एक आरोपी डॉक्टर पर बर्तन से ताबड़तोड़ वार करता भी देखा जा रहा है।
इस वीडियो को डॉक्टर कमल देबनाथ ने सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को टैग किया है। डॉक्टर देबनाथ ने कहा कि सीएम खुद देखें कि राज्य में फ्रंटलाइन वर्कर्स की क्या हालत है। वहीं, मामले को संज्ञान में लेते हुए सीएम ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की हरकत को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )