प्रयागराज जनपद में माफिया अतीक अहमद व अशरफ हत्याकांड (Aitque Ashraf Murder Case) में आरोपियों को कानपुर के डी-2 गैंग के सातिर अपराधी बाबर (Criminal Babar) ने पिस्टल उपलब्ध कराई थी। यह सनसनीखेज खुलासा जांच एजेंसियों द्वारा आरोपियों से की गई पूछताछ के दौरान हुआ है।
कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा है बाबर
जांच एजेंसी अब यह पता लगाने में लगी हुई है कि बाबर की अतीक से क्या रंजिश थी। उसने अतीक की हत्या के लिए आरोपियों को किसके कहने पर हथियार उपलब्ध कराए थे। कुख्यात अपराधी बाबर कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा है और अतीक की हत्या वाले दिन उसकी लोकेशन कानपुर में थी।
Also Read: प्रयागराज: नैनी सेंट्रल जेल में बंद माफिया अतीक का बेटा अली पूरी तरह स्वस्थ, सरकार ने जारी किया बयान
प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात तीन शूटरों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब पुलिस दोनों भाइयों का मेडिकल चेकअप कराने उन्हें अस्पताल लेकर गई थी। पुलिस ने मौके से ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
बाबर की तलाश में दी जा रही दबिश
हत्यारोपियों के पास से पुलिस ने विदेशी असलहा बरामद किए थे, जिनकी कीमत लाखों में थी और वह भारत में प्रतिबंधित है। जांच में जुटी पुलिस, एसटीएफ और अन्य जांच एजेंसियों के सामने सबसे बड़ा सवाल यह था कि हत्यारों को इतने अत्याधुनिक और विदेशी हथियार किसने उपलब्ध कराएं, कहीं आरोपियों को अतीक की किसी बड़े गिरोह ने सुपारी तो नहीं दी थी। हथियारों के सप्लायर के बारे में पुलिस लगातार आरोपियों से पूछताछ में लगी हुई थी।
एसटीएफ सूत्रों के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अतीक की हत्या में उन लोगों ने जो हथियार इस्तेमाल किए हैं, वह उन्हें कानपुर के शातिर अपराधी व डी 2 गैंग के सक्रिय सदस्य बाबर ने उपलब्ध कराए थे। बाबर कुछ दिन पहले जेल से छूटा था और डी 2 गैंग के सदस्यों को फिर से एकजुट करने में लगा है।
बाबर ने अतीक की हत्या में आरोपियों को किसके कहने पर हथियार दिये या उसकी क्या रंजिश थी। इस बारे में पता लगाया जा रहा है। बाबर की तलाश में संभावित ठिकानों पर भी दबिश दी जा रही है।
INPUT- Prabhakar Srivastava
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )